लखनऊ/अंबेडकर नगर
बीजेपी में संगठन के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी का मुद्दा उठने के बाद अब महिलाएं भी जिला अध्यक्ष पद के लिए करने जा रही है आवेदन। 33% आरक्षण का लाभ इस बार महिलाएं भी लेने के लिए आई मैदान में।
जिला अध्यक्ष पद के लिए 10 पुरुषों के बाद पहली महिला उम्मीदवार का नाम आया सामने। श्रीमती सुमन पांडेय (जिला उपाध्यक्ष) पहली महिला उम्मीदवार आई सामने। सुमन पांडेय भी जिला अध्यक्ष के लिए करेंगी आवेदन।