गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छैनाकछार (बी) में कौरव समाज ने बड़े धूमधाम से मानव समाज के अराध्य पितामह भीष्म जयंती मनाई। इस अवसर पर सर्व प्रथम पितामह भीष्म की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए और पूजा अर्जना की गई। वरिष्ठ नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कौरव समाज के सदस्यों ने पितामह भीष्म की महानता और उनके योगदान को याद किया और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में कौरव समाज के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय कौरव महा सभा के जिला सह सचिव श्री भीकम सिंह कौरव ने कहा कि पितामह भीष्म की जयंती हमें उनकी महानता और उनके योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हमें पितामह भीष्म की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए और उनकी महानता को हमेशा याद रखना चाहिए।
जयंती समारोह में श्री राम जानकी मंदिर पुजारी श्री राघविंद उदेनिया, ग्राम पंचायत सरपंच सतीश कौरव, साहब कौरव, शिवराज पटेल, चैनलाल कौरव, डॉक्टर बबलू कौरव, हरिओम कौरव, एवं कौरव युवा सभा के मंडल उपाध्यक्ष अनूप पटेल सहित सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Tags
अनुरुद्ध कौरव