50 लाख रुपए के सीसी सड़क पर 50 दिन में हो गए, गड्ढे


ओम प्रकाश कसेरा
जावद नगर परिषद द्वारा करवाए गए सीसी सड़क निर्माण कार्यों की हालत देखिए 50 लाख रुपए की सड़क पर 50 दिन में ही गड्ढे हो गए और अधिकारी कह रहे हैं मामला उनके संज्ञान में फिलहाल नहीं आया है,

मुख्यमंत्री अघौ संरचना के अंतर्गत स्थानीय बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से होते हुए रामदेव मार्ग रामपुरा दरवाजा के मुख्य चौराहे तक एवं रामपुरा दरवाजा के सामने से रामद्वारा जाने वाला मार्ग, तकिया चौक, खटीक मोहल्ला, कुम्हार गली, भंवरिया गली, आदि मार्गो पर दीपावली से पूर्व नवरात्रि के समय तो कहीं दीपावली के बाद सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया, शुरुआती समय में सीसी सड़क निर्माण कार्य बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा था, दीपावली का महापर्व 31 अक्टूबर को मनाया गया जिसे दो महीने बीत चुके हैं यानी 50 दिन के अंतराल में नए- सीसी सड़क के अंदर से गिट्टी निकलती हुई दिखाई दे रही है तो कहीं पर गड्ढे होने लगे हैं,

यहां पर दिखाई दे रहे हैं गड्ढे, रामपुरा दरवाजा क्षेत्र एवं कुम्हार गली के निवासियों ने बताया की कुम्हार गली के अंदर गड्ढे दिखाई देने लगे हैं, रामपुरा दरवाजा के सामने, एवं सर्राफा बाजार से बैंगनपुरा जाने वाले मार्ग पर सीसी सड़क के ऊपर से गिट्टी दिखाई देने लगी है, वही राम द्वारा के सामने से पुराना थाना जाने वाले मार्ग पर सीसी सड़क पर दरारें होने लगी है, फिलहाल यह जानकारी सामने आई है जिसमें सीसी सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जबकि शासकीय कन्या स्कूल के सामने गली के अंदर एवं धान मंडी से भंवरिया गली होते हुए आबा साहब की घाटी के सामने तक किया गया सीसी सड़क निर्माण कार्य बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है,

4 महीने पहले करवाए गए सीसी सड़क निर्माण कार्य की हालत भी यही है, झंडा गली, एवं बेगनपुरा स्थित सारस्वत पंचायत भवन के पास, करीब 4 महीने पहले सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था यहां पर भी सीसी सड़क के ऊपर से सीमेंट निकालकर गिट्टी दिखाई दे रही है, इसके साथ ही सर्राफा बाजार से गोटे वालान गली के अंदर पेयजल सप्लाई के दौरान सीसी सड़क के ऊपर पानी भर जाने से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, और सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की हालत देखिए सर्राफा बाजार से गली के अंदर प्रवेश करने पर मुख्य सड़क का मिलान ठीक प्रकार से नहीं किए जाने से वाहन चालक एवं पैदल निकलने वाले लोगों को ठोकर लग रही है, क्योंकि जिम्मेदार सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं करते इसलिए ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर देते हैं, बारिश के दौरान सड़क निर्माण की स्थिति का पता चलेगा फिलहाल तो सड़कों पर गिट्टी दिखाई दे रही है,

डेढ़ करोड़ रुपए की सड़के डेढ़ वर्ष भी ठीक प्रकार से दिखाई नहीं दी, नगर परिषद के प्रारंभिक कार्यकाल के दौरान जल्दबाजी में विकास यात्रा से पहले करीब 38 लाख रुपए की लागत से 22 फरवरी 2023 को लक्ष्मीनाथ चौक से माणक चौक, कंठाल चौराहा, एवं शीतला माता चौक होते हुए खोर दरवाजा के पास सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया इस मार्ग की सीसी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, इसके बाद 80 लाख रुपए की लागत से लक्ष्मी नाथ चौक से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर शास्त्री चौक, चूड़ी गली,माणक चौक से तेलियो की घाटी जाने वाले मार्ग एवं आदर्श मोहल्ला, तेलियो की घाटी, लोदा मोहल्ला, बड़ी होली मोहल्ला, मोमिन मोहल्ला, छिपा मोहल्ला, गंगा बावड़ी, बड़ी घाटी, छोटी घाटी, खारी बावड़ी, सहित अन्य गली मोहल्ले में अलग-अलग समय के अंतराल में सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया,एवं 50 लाख रुपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य को अभी 2 महीने हुए हैं, इस प्रकार डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से किए गए सड़क निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष भी नहीं चल पाए, कमीशन और भ्रष्टाचार की पोल घटिया सड़क निर्माण कार्य से खुल रही है, सड़क निर्माण कार्य से आम जनता को यह महसूस हुआ की आने-जाने के दौरान सुविधा होगी, परंतु यहां 50 लाख रुपए की सड़क पर 50 दिन में ही गड्ढे हो गए और अधिकारी कह रहे हैं मामला उनके संज्ञान में फिलहाल नहीं आया है,

ठेकेदारों का भुगतान हो चुका है, सड़क निर्माण कार्य 5 से 6 इंच किया जाना था, परंतु बिना किसी मापदंड के सड़क निर्माण कार्य 3 से 4 इंच किया गया, और सड़क निर्माण कार्य को लेकर गुणवत्ता की जांच (कोर क्यू) रिपोर्ट के आधार पर नहीं की गई, ऐसा प्रतीत होता है कि कमीशन के खेल में ठेकेदारों का भुगतान कर दिया गया, और घटिया सड़क निर्माण को लेकर परेशानी आम जनता को होगी, जिस प्रकार लक्ष्मीनाथ चौक से चूड़ी गली के पास दुकानदार परेशान है क्योंकि मुख्य सड़क के दोनों और का ढलान नालियों की ओर दिए जाने से दुकानदारों के पैर नालियों में गिरने का डर रहता है और कुछ दुकानदार गिर चुके हैं,

मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा से इस संबंध मैं सवाल किया गया की उक्त मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य को अभी 2 महीने हुए हैं और गड्ढे होने का क्या कारण है,
सवाल के जवाब में उन्होंने कहा सड़क निर्माण कार्य के दौरान अगर आवा गमन जारी रहता है तो सड़क निर्माण कार्य ठीक प्रकार से नहीं होता है, मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, फिर भी वह नगर परिषद के इंजीनियर से इस मामले की जानकारी प्राप्त कर चर्चा करेंगे,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने