जांच के बाद दवाएं भी मुफ्त दीं
भोपाल - अशोका गार्डन के सुभाष कालोनी स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में आज रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में मरीजों ने मुफ्त जांचें करवाई। सबसे ज्यादा मरीज बीपी, शुगर आंखों से संबंधित बीमारियों के पहुंचे। साथ ही मौसमी बीमारियों और वायरल फीडर के मरीज भी जांच करने पहुंचे। मरीजों को डॉक्टर अंकुर मिश्रा और उनकी टीम द्वारा सभी को निशुल्क परामर्श दिया गया। इस दौरान मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सभी को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर की खास बात रही कि लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर अपना नंबर आने पर जांच कराई और डॉक्टर के परामर्श के बाद दवाएं लेकर रवाना हुए। डॉ अंकुर मिश्रा ने बताया कि हर माह के प्रथम रविवार को मां भवानी शिव हनुमान मंदिर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीकांत अवस्थी, राकेश चतुर्वेदी, राम रतन बघेल, कृष्णकांत अग्निहोत्री, पायल पटेल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।