मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल )- पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के शासनकाल के सर्वाधिक विवादास्पद कालखंड आपातकाल को आधार बनाकर अभिनेत्री निर्देशिका कंगना राणावत ने एक हिन्दी फीचर फिल्म बनाई है इमरजेंसी जो इसी सत्रह जनवरी (२०२५) को सिनेमाघरों में सर्वत्र प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म आरम्भ से ही विवादों में रही है। इसके ट्रेलर रिलीज में भी विलम्ब होता रहा और कई बढ़ी तिथियों के पश्चात् यह फिल्म १७ जनवरी, २०२५ को रिलीज हो रही है। यह फिल्म कंगना राणावत द्वारा ही लिखित और निर्देशित है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सुरजीत सिंह ने फिल्म इमरजेंसी को लेकर कंगना राणावत को घेरा है और कहा है कि यदि फिल्म में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर कोई विवादास्पद दृश्य अथवा संवाद हुए तो वह उनका घेराव करेंगे। अगर कुछ भी गलत दिखाया गया होगा तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे और फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे। यह बात कांग्रेस नेता ने कंगना राणावत के उस वक्तव्य को लेकर कही है जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी को लेकर कोई टिप्पणी की थी। बकौल सुरजीत, कंगना ने कथित रूप से कहा था कि वह इंदिरा गांधी को एक मजबूत महिला समझती थीं, लेकिन, एक अध्ययन के बाद पता चला कि वह कमजोर महिला थीं। यहां यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि फिल्म बनाते समय कंगना राणावत सक्रिय राजनीति में नहीं थीं। अभी वह मंडी (हिमाचल प्रदेश) लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित संसद सदस्या हैं।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश