*नगर पंचायत टोडी फतेहपुर मैं रोजगार मेला का किया गया आयोजन*
टोड़ीफतेहपुर, झाँसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झाँसी के तत्वधान में दिनाँक 23-09-2024 को एक रोजगार मेला का आयोजन श्री छक्की लाल गेड़ा, जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
के परिसर में किया गया। जिसका उद्घाटन मा० राजेन्द्र कुशवाहा चैयरमेन नं० पं० टोड़ीफतेहपुर के द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में 08 प्रतिष्ठित नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इस रोजगार मेले में 423 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग लिया जिसमें 201 अभ्यर्थियों का निःशुल्क चयन किया गया। मेले में चयनित हुए अभ्यर्थियों को मा० राजेन्द्र कुशवाहा चैयरमेन नं० पं० टोड़ीफतेहपुर, उपजिलाधिकारी महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा नियुक्तिपत्रों का वितरण किया गया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार प्रियदशी, प्रधानाचार्य श्री रवि दत्त पाठक, सहायक निदेशक सेवायोजन श्री खुर्शीद अहमद, सहायक सेवायोजन अधिकारी श्री वशीम मुहम्मद, श्री कमलेश कुमार कुशवाहा समाजसेवी, तथा सेवायोजन विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा, मेले का सचालन श्री अनिल पाण्डेय के द्वारा किया गया।
*तहसील टहरौली व्यौरो मुकेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट*