नीमच की चंगेरा - डूंगलावदा मंडी में कार्यालय भवन और बैंक शाखा के शुभारंभ के साथ लहसुन की नीलामी भी शुरू, विधायकगणों की मौजूदगी में संपन्न हुआ समारोह


नीमच। शहर की चंगेरा - डूंगलावदा स्थित नई कृषि मंडी कार्यालय भवन और बैंक की शाखा के शुभारंभ के साथ मंडी में लहसुन की नीलामी का कार्य आज से विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया। मंडी प्रांगण का विकास 38 हेक्टेयर भूमि में किया गया है। 

इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव द्वारा किए गए प्रयासों से व्यापारी और किसानों के लिए नीमच की सर्व सुविधायुक्त मंडी एक बड़ी सौगात है। जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि अब आगे की योजना बनाकर मंडी के विकास के बारे में सोचने की जरूरत है। मनासा विधायक माधव मारू ने कहा कि नवीन कृषि मंडी के प्रारंभ होने से इससे जुड़े सभी लोग समृद्धि की दिशा में और आगे बढ़ेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में दोनों विधायक से मंडी का नाम स्वर्गीय खुमान सिंह शिवाजी के नाम पर रखने का अनुरोध किया। 

इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने लहसुन की बोली लगाई।जिसका सबसे अधिक भाव खेरमालिया के किसान राजेंद्र सिंह के लहसुन का चंचल ट्रेडर्स फर्म द्वारा 221511 में लगाया गया। वहीं दामोदरपुर के किसान डाडम चंद द्वारा द्वारा लाई गई लहसुन की सबसे ज्यादा बोली 181000 रूपए की हरलाल भवरलाल चौधरी फर्म द्वारा लगाई गई। दोनों किसानों ने इस राशि का चढ़ावा भगवान सांवरिया सेठ और चारभुजा नाथ में अर्पित करने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भगवान बलराम की वंदना के साथ की गई। 

इस अवसर पर अतिथियों को मंडी सेक्रेटरी उमेश बरिया और समीर दास द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, एसडीम ममता खेड़े प्रहलाद गर्ग,जम्बू कुमार जैन, उमराव सिंह गुर्जर, आदित्य मालू, नवल मित्तल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने