जनपद फतेहपुर अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट
*"घटनाओं" के बाद चेतता "प्रशासन" चंद कार्रवाइयां कर "अफसर" थपथपाते "पीठ"*
अवैध रूप से हो रहे ट्रैक्टरों के संचालन को भूल गए अधिकारी!
छात्राओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई तो जिम्मेदारों पर फिर दौड़ गया करंट!
सड़क पर उतर की कार्रवाई,दे रहे बंदर घुड़की!
अफसरों की नाक के नीचे चलते ओवरलोड वाहन,होता अवैध खनन,सजतीं सट्टे-जुंए की फड़ें,फैला है नशे का कारोबार!
यातायात माह पर भी होती फर्ज अदायगी!
चौराहों पर खाकी का शिकार होते सीधे-साधे लोग,फेसबुक,व्हाट्सएप पर लगी रहती पुलिस!
दावे कुछ भी हों लेकिन आम लोगों के लिए लूट के अड्डे बन गए हैं थाने!
अपनी कार्य प्रणाली से लोगों के बीच कभी भी मित्र नहीं बन पाई खाकी!
फतेहपुर का प्रशासन और पुलिस।जनपद ही नहीं प्रदेश के किसी भी हिस्से में होने वाली बड़ी घटनाओं के बाद चेतने वाले जिम्मेदार फर्ज अदायगी तक सीमित रह जाते हैं।* कभी ट्रैक्टर ट्रालियों की दुर्घटनाओं के बाद एक्शन में आने वाला प्रशासन समय गुजारा तो ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्रवाई करना भूल गया। *अब औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के समीप स्कूली छात्राओं की बस ट्रेलर से टकराई
अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट