दबंगो के हौसले बुलंद लगातार मिट्टी खनन और अवैध वसूली से क्षेत्र मे रहती हलचल, जिम्मेदार मौन

जनपद फतेहपुर अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट


 #दबंगो के हौसले बुलंद लगातार मिट्टी खनन और अवैध वसूली से क्षेत्र मे रहती हलचल, जिम्मेदार मौन 


#फतेहपुर जनपद के हथगाम थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन और अवैध वसूली के मामलों ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छिवलहा चौकी क्षेत्र, विशेष रूप से गौसपुर ग्राम सभा और अमेलिया इलाके में, मिट्टी माफिया दिन-रात खनन में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह खनन गौचर की जमीन पर हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।


#मिट्टी_खनन:- गौचर जमीन पर हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।


#अवैध_वसूली:- थाना प्रभारी के "कारखास" सिपाहियों और क्षेत्रीय एसआई पर अवैध वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं। मिट्टी खनन, भारी वाहनों की आवाजाही, और अन्य अपराधों के लिए अलग-अलग "रेट" तय किए गए हैं।


#दलालों_का_दबदबा:- पीड़ित जब थाने अपनी शिकायत लेकर जाते हैं, तो दलाल मामले को निपटाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।


#स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया:- क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी अपराधियों से मिलकर वसूली कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने