अभी तक बड़ी खबरों पर एक नज़र

 अभी तक बड़ी खबरों पर एक नज़र


➡लखनऊ-उत्तरायणी कौथिक मेले का समापन समारोह, कौथिक मेले के समापन समारोह में CM योगी, पर्वतीय महापरिषद का उत्तरायणी कौथिक मेला, 2 दशक से कौथिक मेले का आयोजन हो रहा, हम विरासत को विस्मृत नहीं कर सकते, विरासत से पर्वतीय समाज का खास लगाव, पहाड़ अपनी संस्कृति को संजोए हुए है, हर पर्व त्योहार को मना रहे पर्वतीय लोग


➡प्रयागराज महाकुम्भ से सीएम योगी ने दी 'महासौगात', मंत्रिमंडल की बैठक में 10 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस, रक्षा इकाई को मंजूरी मिली, कैबिनेट में रोजगार प्रोत्साहन नीति को मिली मंजूरी, एयरोस्पेस नीति से स्वदेशी क्षमताओं को मिलेगी गति, FDI नीति में कैबिनेट ने अहम प्रस्ताव पर लगाई मुहर, विदेशी निवेशकों भूमि पर 80% तक सब्सिडी देगी सरकार , एयरोस्पेस तथा रक्षा उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य, यूपी में अभियोजन निदेशालय की स्थापना को मंजूरी , प्रदेश में स्वतंत्र अभियोजन निदेशालय होगा स्थापित, 62 आईटीआई होंगे अपग्रेड, 5 CIIT की स्थापना होगी, आगरा में नवीन आवासीय परियोजना को भी मंजूरी 


➡प्रयागराज-त्रिवेणी संगम में सीएम योगी ने लगाई डुबकी, मंत्रिमंडल संग डुबकी लगा लोक कल्याण की कामना, मंत्रिमंडल सहित त्रिवेणी संगम में किया स्नान,पूजन, धर्म, संस्कृति-आस्था के बड़े महोत्सव में योगी सरकार, महाकुम्भ भारतीय संस्कृति की दिव्यता का प्रतीक-CM


➡मेरठ-वेस्ट यूपी का FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद हुआ, 15 करोड़ से ज्यादा की रकम लेकर संचालक फरार, 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का कैरियर संकट में, कोचिंग सेंटर में ताला डालकर संचालक फरार, हर छात्र से 4-6 लाख रुपए की फीस वसूल की गई, कोचिंग सेंटर की फैकल्टी ने दूसरा सेंटर ज्वॉइन किया, सैकड़ो स्टूडेंट्स, परिजन SSP ऑफिस पहुंचे थे, मंगल पांडे नगर में है FIITJEE का कोचिंग सेंटर


➡लखनऊ-वसुंधरा ग्रुप पर LDA ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, बुलडोजर लगाकर LDA ने की ध्वस्तिकरण की कार्रवाई , मलौली गांव में विकसित हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, बिल्डर सुधीर सिंह विकसित कर रहा था अवैध प्लॉट, बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बन रहे थे अवैध प्लॉट


➡हमीरपुर-खनिज निरीक्षक पंकज कुमार पर जानलेवा हमला, MTC फर्म के महेश शर्मा के गुर्गों ने किया हमला, महेश शर्मा के गुर्गों ने खनिज निरीक्षक की पिटाई की, ओवरलोड, एनआर गाड़ियों पर कार्रवाई से बौखलाहट, खनिज निरीक्षक के हमराही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, चार नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ केस हुआ दर्ज, जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल में मारपीट की घटना


➡रायबरेली-जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएमएस कार्यालय का घेराव कर जमकर किया प्रदर्शन, अपनी मांग को लेकर कर्मचारियों ने जमकर काटा हंगामा, CMS डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने कर्मचारियों को कहा अपशब्द, मौके पर भारी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे मौजूद, रिटायर्ड कर्मचारियों के पीएफ भुगतान को लेकर आरोप, PF भुगतान को लेकर सीएमएस पर लगाये गंभीर आरोप, PF भुगतान की एवज में CMS मांग रहे 1 परसेंट, राणा बेनी माधव बक्श सिंह जिला अस्पताल का मामला


➡बहराइच -CHC में खड़े डॉक्टरों के वाहनों में लगी आग, आग लगने से डॉक्टरों के 3 वाहन जलकर राख, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं, कुछ दिन पूर्व भी डॉक्टरों के 2 वाहनों में लगी थी आग, एक हफ्ते में दूसरी बार डॉक्टरों के वाहनों में लगी आग, आग लगने के कारण अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट, थाना मोतीपुर इलाके के CHC मोतीपुर का मामला


➡कुशीनगर -तेज रफ्तार 2 बाइक की हुई टक्कर, दोनों बाइक चालक हुए गंभीर घायल,, लोगों की मदद से अस्पताल में कराया भर्ती, नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास की घटना


➡अलीगढ़ -नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, ससुराल पक्ष पर हत्या करने का लगाया गंभीर आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र का मामला


➡ललितपुर-राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, राहुल गांधी ने राजस्थान में पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी, मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ संबंध किया जारी, कोर्ट में हाजिर होने के लिए 14 फरवरी का दिया समय


➡उन्नाव -कच्ची दीवार गिरने से किशोर की दबकर मौत, मलबे में दबकर किशोर की हुई दर्दनाक मौत, अचानक भरभरा दीवार गिरने से हुआ हादसा, चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मलबा हटाया, पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सफीपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव की घटना


➡अम्बेडकरनगर-वन विभाग के सिपाही सूर्यनाथ का घूस लेते वीडियो वायरल, पैसे के लेनदेन के वीडियो के साथ ऑडियो भी वायरल, अवैध लकड़ी काटने के एवज में ली 5 हजार की घूस, 15 सौ रुपए कम मिलने पर फॉरेस्ट सिपाही दे रहा धमकी, फर्जी मुकदमे में फंसाने के नाम से सिपाही दे रहा धमकी, फॉरेस्ट सिपाही को डीएफओ का मिलता रहा है संरक्षण, एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो, टांडा के दौलतपुर हाकलपट्टी का बताया जा रहा वीडियो


➡लखनऊ में किसान पथ पर पिकअप में लगी आग, चालक-हेल्पर ने पिकअप से कूदकर बचाई जान, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया


➡लखनऊ -वजीरगंज के बुलंदबाग में अवैध निर्माण हुआ सील, LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई, ज़ोन 6 के जोनल अधिकारी ने सीलिंग की कार्रवाई की, बिना मानचित्र पास करवाए हो रहा था अवैध निर्माण


➡संभल -कार्यवाहक डीपीओ पर आंगनवाड़ियों ने लगाए गंभीर आरोप, वसूली करने का कार्यवाहक डीपीओ महेश पर लगाया आरोप, 1 हजार से लेकर 15 हजार तक प्रति आंगनबाड़ी वसूली का आरोप, आधा दर्जन आंगनवाड़ी पहुंची डीएम राजेंद्र से शिकायत करने, आंगनवाड़ी ने डीएम से की चार्ज हटाने की मांग 


➡सीतापुर -ऑटोलिफ्टर गैंग के 3 शातिरों को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिलें की बरामद, कई जिलों में देते थे बाइक चोरी की घटना को अंजाम, जनपद के कोतवाली बिसवां का पूरा मामला


➡देहरादून-उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान कल, 23 जनवरी को 102 नगर निकायों में सुबह से वोटिंग होगी, 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में, 91 नगर पालिका,नगर पंचायतों में 445 चेयरमैन प्रत्याशी, पार्षद और वार्ड सदस्य के 4888 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, राज्य में 1515 मतदान केंद्र, कुल बूथों की संख्या 3394, पोलिंग पार्टियों में शामिल कार्मिकों की संख्या 16284 है, सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया, नगर निकायों में मतदाताओं की संख्या 30.58 लाख है


➡रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, आग लगने से सामान जलकर हुआ खाक, झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रहा है परिवार, बछरावां क्षेत्र के देजुवा खेड़ा मजरे मैनाहार कटरा का मामला


➡एटा-विद्युत अधिकारियों के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान, ग्रामीण क्षेत्र में चला विजिलेंस टीम का चेकिंग अभियान, 11 लोगों के घरों पर हो रहा था अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल, विजिलेंस टीम प्रभारी हरकेश सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर, 11 लोगों के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में कराई FIR दर्ज, जैथरा क्षेत्र में कस्बा सहित कई गांव में चला चेकिंग अभियान


➡नोएडा -पुलिस ने चलाया ऑपरेशन पहचान पुलिस हुई अलर्ट, सत्यापन के लिए झुग्गी झोपड़ियों में चलाया ऑपरेशन पहचान, नोएडा पुलिस संदिग्ध लोगों की कर रही जांच पड़ताल, डीसीपी ने टीम के साथ सेक्टर 16 झुग्गी झोपड़ी इलाके में पहुंचे, अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को लेकर पुलिस अलर्ट 


➡अयोध्या-मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सीएम योगी करेंगे जनसभा, चुनाव को लेकर सीएम करेंगे 24 जनवरी को जनसभा, सुबह 10 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, हैरिंग्टनगंज पलिया मैदान में होगी ऐतिहासिक जनसभा, रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा नेता कर रहे जनसंपर्क, चुनाव प्रचार में 40 MLA को चुनाव प्रचार में उतारा गया


➡उन्नाव-फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट जारी वाले गिरोह का युवक अरेस्ट, औरास CHC प्रभारी ने दर्ज कराया गया था मुकदमा, साइबर थाना पुलिस ने अभिषेक नाम के युवक को पकड़ा, 4 से 5 हजार रुपये प्रति सर्टिफिकेट लेता था जालसाज, सरकारी पोर्टल CSR की आईडी, पासवर्ड हैक किया था, कब्जे से 55 जाली बर्थ सर्टिफिकेट भी किए बरामद


➡मेरठ -काशी गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे, सरकारी तालाब में बने अवैध मकान, पानी रुका, गांव के घरों का पानी सड़कों पर भर गया है, दबंगों ने तालाब को जाने वाला ड्रेनेज रोक दिया, कई दिन से परेशान लोग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, डीएम से तालाब से अवैध कब्जे हटाने की मांग, नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा है मेरठ का काशी गांव


➡देहरादून-उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान कल, 23 जनवरी को 102 नगर निकायों में सुबह से वोटिंग होगी, 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में, 91 नगर पालिका,नगर पंचायतों में 445 चेयरमैन प्रत्याशी, पार्षद और वार्ड सदस्य के 4888 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, राज्य में 1515 मतदान केंद्र, कुल बूथों की संख्या 3394 , पोलिंग पार्टियों में शामिल कार्मिकों की संख्या 16284 है, सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया, नगर निकायों में मतदाताओं की संख्या 30.58 लाख है


➡रायबरेली-तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी टक्कर, हादसे में कार के उड़े परखच्चे, नाराज कार सवारों ने डंपर चालक को पीटा, डंपर से उतार कर जमकर की पिटाई, मारपीट का वीडियो कैमरे में हुआ कैद, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौदह मील के पास की घटना


➡एटा -आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने की आत्महत्या, जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने की आत्महत्या, मृतक महिला के पति का इलाज न हो पाने से हुई थी मौत, परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था- मृतिका के परिजन, नहीं कर पा रहे थे 6 बच्चों के खाने पीने का इंतजाम, तहसील सदर क्षेत्र के गांव नगला पवल की घटना


➡मिर्जापुर-बिजली तारों में फंसकर पक्षी हो रहे घायल, बिजली के तार से घायल हुआ बेजुबान पक्षी, पक्षी को लेकर युवक पहुंचा डीएम कार्यालय, ज्ञापन सौंपकर पक्षी को बचाने की मांग की, पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर खैरही गांव का मामला 


➡कानपुर देहात -भतीजे ने चाचा की पीट-पीट कर की निर्मम हत्या, इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, भतीजे इंदल समेत 3 के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस, थाना मंगलपुर क्षेत्र के फिरोजापुर गांव की घटना


➡अम्बेडकरनगर-अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन, एकतरफा मुकदमा खारिज करने का तहसीलदार पर आरोप, अधिवक्ताओं का तहसीलदार पर मनमानी करने का आरोप, पुरानी फाइलें निकालकर नई तारीख निर्धारित करने की मांग, अकबरपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन


➡मेरठ-छेड़छाड़, पॉक्सो के आरोपी को थाना पुलिस का संरक्षण, अफसरों की चौखट पर खुला घूम रहा है आरोपी नईम, पैरोकारों के साथ SSP, DIG ऑफिस पर आज घूमता रहा, ब्रह्मपुरी पुलिस पॉक्सो के आरोपी की भूमिका जांच रही, ब्रह्मपुरी थाने में 2 दिन पूर्व नईम, उसके बेटे पर हुआ केस., बच्ची से छेड़छाड़ के विरोध पर चलाई गोली, रंगदारी मांगी, जांच के बाद SP सिटी के आदेश पर दर्ज हुआ था केस


➡प्रयागराज-चित्रकूट के जिला जज विकास कुमार प्रथम का तबादला, राकेश कुमार त्रिपाठी होंगे चित्रकूट के नए जिला जज


➡ग्रेटर नोएडा-NCR में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 2 शातिर चोरों को किया अरेस्ट,कब्जे से ट्रैक्टर बरामद, एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देते है अंजाम, चोरी के सामान को बेचकर लाखों रुपए कमाते थे, ग्रेटर नोएडा में इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने किया अरेस्ट


➡रायबरेली-मेडिकल स्टोर संचालक पर छेड़छाड़,अभद्रता का आरोप, महिला डॉ.सेगल राज ने अभद्रता,छेड़छाड़ लगाया आरोप, जबरन बाहर की दवा लिखने का बनाया था दबाव-डॉक्टर, बाहर की दवा न लिखने पर केबिन में घुसकर की अभद्रता, छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट का भी आरोप, महिला डॉक्टर ने डायल 112,CHC अधीक्षक से की शिकायत, महिला डॉक्टर ने एसपी से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, सलोन कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला


➡मैनपुरी में बदमाशों ने चौकीदार को मारी गोली, बीज व्यापारी के घर चोरी कर गार्ड को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, व्यापारी परिवार समेत भतीजी की शादी गया था, देर रात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की , घायल चौकीदार का सैफई में चल रहा इलाज, शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड की घटना


➡कानपुर देहात -स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे हेल्थ एटीएम बने शोपीस, पूरे शरीर की स्कैनिंग के साथ शुगर, फैट आदि की होती जांच, स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही के चलते एटीएम बने शोपीस, मरीजों, लोगों को नहीं मिल पा रहा हेल्थ एटीएम का लाभ, ब्लड प्रेशर, वजन नापने की मशीन बना हेल्थ एटीएम, अकबरपुर, रनिया, रसूलाबाद सीएचसी पर लगे है हेल्थ एटीएम 


➡सीतापुर -कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का मामला, गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरे भाजपा नेता, सांसद राकेश राठौर मुर्दाबाद के लगाए नारे, सांसद राकेश राठौर का किया गया पुतला दहन, महिला शक्ति के द्वारा पुतले को जूते की माला पहनाई


➡बिजनौर-पुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, दोनों बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस बरामद, मुठभेड़ में पुलिस सिपाही मामूली रूप से घायल, दोनों बदमाशों के ऊपर दर्जनों से अधिक केस दर्ज, अफजलगढ़ क्षेत्र के बादीगढ़ सुआवाला मार्ग की घटना


➡अमेठी-इक्काताजपुर के लेखपाल पर लगा गंभीर आरोप, प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत ने डीएम से की शिकायत, कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए की शिकायत, स्वामित्व योजना में बनने वाली घरौनी में की गई गड़बड़ी, गांव में आबादी की जमीन पर बना दी घरौनी, दूसरे गांव के एक लोग के नाम पर बना दी घरौनी, आबादी की जमीन पर नहीं बना है कोई मकान , उसके बावजूद भी जमीन पर दे दिया गया अधिकार


➡लखनऊ-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, महाकुंभ में एक और हेलीकाप्टर सेवा शुरु होगी, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल, बोट क्लब के पास से उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर


➡अमरोहा पुलिस ने ई-ऑफिस की शुरुआत की, SP ने ऑनलाइन फ़ाइल का निस्तारण कर किया उद्घाटन, पेपरलेस वर्किंग से होगा कार्य आसान, ऑनलाइन कार्यों में ट्रांसपेरेंसी, गुणवत्ता आएगी, ई ऑफिस से समय की बचत होगी, बेहतर कार्य होंगे, अकाउंट्स, बड़े बाबू शाखा का कार्य होगा आसान, पुलिस कार्यालय से SP अमित आनंद ने किया शुभारंभ


➡हरदोई-हरपालपुर पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 2 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामद, बाइक पर सवार होकर लोगों के साथ करते थे लूट, दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत भेजा जेल


➡बांदा-तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा हुई मौत, घर के बाहर टहलते वक्त ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस ट्रैक्टर और चालक की तलाश में जुटी, मटौंध थाना क्षेत्र के जखौरा गांव की घटना


➡लखनऊ-थाना पारा क्षेत्र के गायत्री विहार इलाके में मारपीट, एक पक्ष ने जमीन कब्जे के लिए गेट लगवाया, महिलाओं के विरोध पर दबंगों ने हमला कर दिया, अभद्रता कर बुरी तरह से महिलाओ की पिटाई की, लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ


➡मिर्जापुर में यूपी एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, 41 टोल प्लाजा में 120 करोड़ के गबन का मामला, लालगंज स्थित टोल प्लाजा के कर्मियों को STF ने पकड़ा, तय टोल वसूली से कम दिखा कर हड़प रहे थे पैसे, टोल मैनेजर समेत 4 लोगों को एसटीएफ ने उठाया, NHAI ने सभी लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा 


➡फर्रुखाबाद-पुलिस पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम, गंगा जी पर पहनावन कराने आया था परिवार, पुलिस ने किशोर को डंडों से जमकर पीटा, पुलिस पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस पिटाई से किशोर के शरीर पर आई गंभीर चोटें, ढाई घाट फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर मार्ग का मामला


➡दिल्ली-CM आतिशी ने चुनाव अधिकारी को फिर लिखी चिट्ठी, रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे कर रहे गुंडागर्दी, AAP कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, रमेश बिधूड़ी पर आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की, मनीष बिधूड़ी,राजीव भाटी को गिरफ्तार किया जाए, कालकाजी में उनके आने पर रोक लगाई जाए


➡कुशीनगर में किशोर ने खेल-खेल में लगाई फांसी, दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकने से हुई मौत, दुपट्टे से फांसी लगाने की कर रहा था एक्टिंग, अचानक पैर फिसलने से किशोर के लग गई फांसी, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किशोर को किया मृत घोषित, हाटा कोतवाली क्षेत्र के महुआरी गांव का मामला


➡दिल्ली-यूपी-बिहार के 100 नेताओं को BJP ने सौंपी जिम्मेदारी, पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए प्रचार में उतारा, दिल्ली चुनाव में उतारी यूपी-बिहार के नेताओं की फौज, असम भाजपा के प्रभारी हरीश द्विवेदी को बनाया संयोजक, कल दोपहर 2 बजे दिल्ली में सभी नेताओं की होगी बैठक, बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष करेंगे संबोधित


➡इटावा-ब्लॉक इंजिनियर को मिली जान से मारने की धमकी, परेशान ब्लॉक इंजिनियर शिवेंद्र ने थाने में दी तहरीर, निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की हुई थी मौत, मृतक महिला ब्लॉक इंजीनियर की रिश्तेदार थी, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया था हंगामा, परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने किया था जमकर हंगामा, ब्लॉक इंजीनियर ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर लगाया था आरोप, व्हाट्सएप स्टेटस लगाने को लेकर आशा ने फोन पर दी धमक, इटावा के थाना भरथना में ब्लॉक इंजीनियर ने दी तहरीर


➡लखनऊ-शहीद पथ पर स्टंट करते वीडियो वायरल, कार सवार युवक हुडदंग करते आ रहे नजर, 21 जनवरी का बताया जा रहा है वीडियो, खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे है युवक


➡अयोध्या-मिल्कीपुर में नीम का पेड़ काटते समय हादसा, नीम का पेड़ विद्युत पोल पर गिरा,मां बेटे की मौत, विद्युत पोल की चपेट में आकर मां बेटे की मौत, थाना कुमारगंज के उधरनपुर गांव की है घटना


➡वाराणसी-उत्तर प्रदेश का पहला नाइट मार्केट होगा बंद, वाराणसी में बना नाइट मार्केट जल्द होगा बंद, नाइट मार्केट को बंद करने का नगर निगम ने किया फैसला, नाइट मार्केट का संचालन कर रही कंपनी से अनुबंध समाप्त, नाइट मार्केट की जगह नगर निगम कराएगा सौंदर्यीकरण


➡कौथिक मेले के समापन समारोह में CM योगी, पर्वतीय महापरिषद का उत्तरायणी कौथिक मेला, 2 दशक से कौथिक मेले का आयोजन हो रहा, विरासत से पर्वतीय समाज का खास लगाव


➡महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, पुष्कर एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद हादसा, आग की अफवाह फैलने के बाद यात्री ट्रेन से कूदे, दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति ने कुचला, कई यात्रियों की मौत, करीब 40 यात्री घायल हुए, लखनऊ से मुंबई जा रही थी पुष्पक एक्सप्रेस


➡लखनऊ-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला, परिजनों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप, मौत के बाद मृतक युवक को परिजनों ने दफनाया था, हत्या की आशंका पर परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुछ लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप, थाना महिगवां इलाके के खंतरी गांव की घटना


➡महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा, लखनऊ से मुंबई जा रही थी पुष्पक एक्सप्रेस, सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ.स्वनिल का बयान, पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन पुलिंग हुई, जिसके कारण कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए, दूसरे ट्रेन पर आई ट्रेन की चपेट में आए कुछ यात्री, रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है


➡️अयोध्या।बालू खनन का अवैध कारोबार जारी,रात होते ही जाग जाते हैं खनन माफिया सोते हैं संबंधित विभाग के अधिकारी, पिछले कई दिनों से रात होते ही डंपर से गिराई जा रही बालू, स्थानीय प्रशासन व खनन विभाग मौन,थाना खंडासा क्षेत्र के राष्ट्रीय पॉलिटेक्निक अमानीगंज पर डंप की जा रही बालू, स्थानीय प्रशासन व खनन विभाग पर उठ रहे सवाल।


➡️ अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा मैं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कई ग्रामों में सघन दौरा कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जीताने की अपील की!!

आज समाजवादी पार्टी के नेता तेज नारायण पांडे ने मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम अकमा, चौबेपुर, मुबारकपुर, मोहाली, क़ोटिया, खड़ासा बवा, अमावा, मिश्र पूरवा, पूरे चूड़ामणि, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए क्षेत्रवासियों से भाजपा की करतूत को उजागर करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी से भारी बहुमत से जीताने की अपील की इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी से व्यापारी किसान नौजवान सभी परेशान है उन्होंने कहा इनकी कथ नी और करनी मैं अंतर है आज नौजवान बेरोजगार है और इसका जवाब होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकरदेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आमानीगंज तेज बाली पांडे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी, शिवपूजन पांडे, शैलेंद्र पांडे, संतोष कुमार, साहब दीन, राजेंद्र, पंकज शर्मा, पंकज पांडे आदि लोग मौजूद रहे!!


➡️ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन में आग की अफवाह पर कूदे कई यात्री, सामने से आ रही बेंगलूर एक्सप्रेस की चपेट में आने से अब तक 8 यात्रियों की मौत की खबर, जलगांव के परांडॉ स्टेशन के करीब हुआ है हादसा।


➡️ मेरठ।शामली में करनाल बॉर्डर पर एनकाउंटर का मामला ।एसटीएफ के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार नहीं रहे ।मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन,सुनील को एनकाउंटर में लगी थी चार गोलियां 

5 घंटे चले ऑपरेशन के बाद निगरानी में थे इंस्पेक्टर सुनील।


➡️ लखनऊ।सपा के बागी विधायक अभय सिंह के खिलाफ 14 साल पुराने मामले में बुधवार को लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। समय की कमी के कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई की डेट 12 फरवरी तय की है। अभय सिंह पर हत्या का प्रयास और जानलेवा हमला करने का आरोप है। इसी केस में हाईकोर्ट की दो बेंचों ने अलग-अलग फैसला सुनाया था। इसके बाद केस को चीफ जस्टिस ने राजन रॉय की बेंच को ट्रांसफर कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने