सुबह सवेरे संक्षेप में खास खबरों के साथ

 सुबह सवेरे संक्षेप में खास खबरों के साथ


🔸जम्मू में रहस्यमयी बीमारी:तालाब के पानी का नमूना टेस्टिंग में फेल; कीटनाशक की पुष्टि; तालाब सील; अब तक 17 मौतें


🔸असम कोयला खदान हादसा- अब तक 11 अरेस्ट:दीमा हसाओ के सभी रैट होल माइंस सील करने का प्रोसेस शुरू; 13 दिन बाद भी 5 मजूदर लापता


🔸हरियाणा के ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी की:टेनिस प्लेयर पत्नी संग फोटो डालीं, सोनीपत की रहने वाली, पिता SBI बैंक से रिटायर


🔸जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़:सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, 2 को घेरा


🔸Gaza Ceasefire: हमास ने 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बोले बाइडेन- गाजा में खामोश हो गईं बंदूकें


🔸LIVE Bigg Boss 18 Winner: 'बिग बॉस 18' के विनर बने करणवीर मेहरा, 3 महीने के अंदर जीता दूसरा रियलिटी शो


🔸AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अरविंद केजरीवाल, आतिशी समेत ये 40 नाम शामिल


🔸डल्लेवाल के मेडिकल हेल्प लेने के बाद 121 किसानों ने तोड़ा आमरण अनशन, सरकार से बातचीत का स्वागत


🔸महाकुंभ आग: गीता प्रेस के कर्मियों के मोबाइल जले, संचालक हुए परेशान, एक करोड़ से अधिक के धर्मग्रंथ सुरक्षित


🔸Mahakumbh: आग लगने के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने शुरू की पड़ताल


🔸राष्ट्र निर्माण के लिए सर्वहित के भाव से जुटने का आह्वान किया मोदी ने


🔸सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी निकला


🔸कर राजस्व में वृद्धि के कारण 'भारत' का राजकोषीय घाटा कम होने की उम्मीद : विश्व बैंक


🔸दिल्ली में योजनाओं की घोषणा करने से पहले पंजाब में वादे पूरे करें: रवनीत सिंह बिट्टू ने आप से कहा


🔸संभल हिंसा: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 हिरासत में


🔸असम पुलिस के प्रमुख ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सीआरपीएफ के महानिदेशक नियुक्त


🔸मणिपुर: केंद्र ने कुकी-ज़ो काउंसिल से कहा-‘ राज्य में राजनीतिक समाधान से पहले शांति ज़रूरी’


🔸पन्नू हत्या साज़िश: भारत ने ‘नागरिक’ की भूमिका स्वीकारी, सरकार की कानूनी कार्रवाई की सिफ़ारिश


🔹विमेंस के बाद भारतीय मेंस टीम ने भी जीता खो खो वर्ल्ड कप 2025 का खिताब, प्रधानमंत्री मंत्री मोदी ने दी बधाई 


➡गोरखपुर- सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज, आज दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी,सीएम योगी विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण,खोराबार में बने कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे,इसके बाद चिड़ियाघर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,कल्याण मंडपम, हाथी रेस्क्यू सेंटर का लोकार्पण करेंगे,कॉफी टेबल बुक, डाक्यूमेंट्री गैलरी का भी लोकार्पण करेंगे,तितली घर का भी लोकार्पण करेंगे सीएम योगी,भाजपा के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में जाएंगे,बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम,मंगलवार को सुबह जन सुनवाई करेंगे सीएम योगी.  


➡लखनऊ-जिलाधिकारी विशाख ने रैनबसेरों का किया निरीक्षण, शीत ऋतु के चलते रैनबसेरों में व्यवस्थाए देखी, रैनबसेरों में आश्रित लोगों से किया संवाद, लक्ष्मण मेला मैदान, ज़ियामऊ व परिवर्तन चौक पहुंचे.


➡लखनऊ-बलिनो कार और डीजे गाड़ी में जोरदार टक्कर,ड्राइवर सहित दो गंभीर रूप से घायल,टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, दोनों एयर बैग खुले,

घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा,छठा मील चौराहे पर सैरपुर थाने के सामने की घटना. 


➡प्रयागराज -27 को धर्म संसद कार्यक्रम का होगा आयोजन,अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर करेंगे आयोजन,महाकुंभ में शंकराचार्य एवं संत जनों को देने पहुंचे निमंत्रण,कहा- सनातनियों को जीवित रखने के लिए धर्म संसद जरूरी.  


➡लखनऊ-तेज रफ्तार पछुआ हवा से छंटेगा कोहरा,22-23 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार,जनवरी में पहली बार सूबे में कहीं भी घने कोहरे की चेतावनी नहीं,धूप निकलने से तापमान में बढ़त से गलत से मिली राहत,मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा के रफ्तार में तेजी होगी. 


➡लखनऊ-घर बैठे कीजिए गृहकर का निर्धारण,एक फरवरी से फिर शुरू हो जाएगी सुविधा,एक लाख भवन स्वामियों को होगा फायदा,फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नगर निगम का प्लान,नगर निगम ने सॉफ्टवेयर में कराया है बदलाव. 


➡लखनऊ-अब फरवरी में दूसरे सप्ताह में लॉन्च होगी मोहान रोड योजना,अभी तक 26 जनवरी को योजना लॉन्च करने की तैयारी,पहले फेज में 200 एकड़ में विकसित की जाएगी योजना,रेरा पंजीकरण नंबर जारी नहीं होने से लॉन्चिंग आगे बढ़ाई गई. 


➡ देवरिया- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज देवरिया दौरा,CHC लार और सलेमपुर का करेंगे निरीक्षण,ब्रजेश पाठक अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, रोपन छपरा गांव में निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. 


➡बहराइच-घर वालों की डांट से नाराज़ किशोर घर से भागा,परिजनों द्वारा विशेश्वरगंज थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी,CCTV के सराहे पुलिस कर रही थी किशोर की तलाश,घर से भागा किशोर लखनऊ में हुआ बरामद,लखनऊ से फोन करके मां को लखनऊ में होने की दी जानकारी,मौके कर पहुंची पुलिस व परिजन किशोर को वापस लेकर लौटे,थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र के लक्खारामपुर गांव का मामला. 


➡बहराइच में ठंड व धुंध का फायदा उठा रहे तस्कर,जंगली रास्ते को तस्करों ने बनाया अपना नया रास्ता,मोतीपुर में दो अलग अलग जगह से तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद,SSB व पुलिस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी,11.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को भेजा जेल,जनपद के थाना मोतीपुर इलाके का मामला. 


➡कुशीनगर-पूर्व विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध नगर वासियों का जाना हाल,महिलाओं ने अपनी समस्याओं को पूर्व विधायक को बताया,बताया- इलाके में न तो लाइट है न ही बनी है नाली, पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध ने लोगों की समस्या सुनी,कहा जल्द ही सर्वे कराकर विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. 

 


➡लखनऊ-यूपी में 15573 करोड़ से बनेंगे हाईवे..कानपुर, बाराबंकी और बहराइच समेत कई जिलों में निर्माण,निर्माण से कई जिलों की राह होगी आसान, 4 परियोजनाओं को वित्तीय बिड खुली,पांच की तैयार हो रही है डीपीआर.  


➡रायबरेली-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, वाहन क्षतिग्रस्त,खून से लतपथ हाइवे पर पड़ा रहा युवक

एम्बुलेंस की मदद से घायल को पहुंचाया गया सीएचसी,हालत नाजुक देखते हुए युवक ट्रामा सेंटर रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज की घटना.  


➡दिल्ली-मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा याचिका पर सुनवाई, याचिका में झारखंड HC के फैसले को दी गई है चुनौती,HC ने मानहानि मामले को रद्द करने से किया था इनकार, BJP कार्यकर्ता नवीन झा ने दर्ज कराया था मानहानि का मामला.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने