रेल मंत्री से मिलने गया प्रतिनिधि मंडल, किसी कारणवश मिल नहीं पाया। सांसदों ने किया आश्वस्त। मामला नीमच जावद बेगूं सिंगोली रावतभाटा कोटा रेल लाइन का।


20 दिसंबर, शुक्रवार को रेल संघर्ष समिति जावद की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलने दिल्ली पहुँचा। दरअसल चित्तौरगढ़ सांसद और राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी पी जोशी जी के सानिध्य में रेल मंत्री के साथ इस प्रतिनिधि मंडल का अपॉइंटमेंट फिक्स किया गया था। इस प्रतिनिधि मंडल में रेल संघर्ष समिति के सदस्य सत्यनारायण ओझा, मेहबूब मेव, महांकाल एक्सप्रेस के पत्रकार इब्राहीम बोहरा, सचिन सोनी और देवेंद्र बैरागी शामिल थे। 


हालाँकि किसी कारणवश प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात माननीय रेल मंत्री जी से हो नहीं पाई किन्तु श्री सी पी जोशी एवं मंदसौर - नीमच सांसद श्री सुधीर गुप्ता से हुए वक्तव्य में दोनों ही सांसदों ने एक जैसा महत्त्व देते हुए बताया कि कल ही रेल मंत्री से हुई उनकी मुलाकात में यह पता चला है कि नीमच - सिंगोली - कोटा लाइन की DPR लगभग बन चुकी है और हमारी कोशिश है कि इसी बजट सत्र में इस रेल लाइन के लिए राशि भी स्वीकृत हो। 


सांसद श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि आप लोगों ने मुझसे माँग करी कि हमारे क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रेल लाइन की स्वीकृति मिले और मैंने उसका सम्मान करते हुए नीमच सिंगोली कोटा रेलमार्ग का फाइनल लोकेशन सर्वे पास करवाया और जनता ने उसका बदला मुझे शानदार जीत से दिया। 


हाल ही में नवज्योति अख़बार के बेगूं संस्करण में छपी पत्रकार राजकुमार जी की खबर के अनुसार, “जबलपुर रेलवे ज़ोन और कोटा मंडल के तकनिकी अधिकारीयों ने इस लाइन का सर्वे पूरा कर इसे रेल मंत्रालय को भेज दिया है।” जबकि बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ जी ने हाल ही में हुई डीआरयूसीसी की बैठक में नीमच सिंगोली कोटा रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के स्टेटस की जानकारी माँगते हुए उसे जल्द पूरा करने की माँग रखी है। 


क्षेत्र की जनता और जन प्रतिनिधियों के सकारात्मक प्रयास के चलते यह कयास लगाना अनुचित नहीं कि इस बजट सत्र में नीमच - जावद - बेगूं - सिंगोली - रावतभाटा - कोटा रेल लाइन के लिए राशि स्वीकृत हो जाएगी। ख़ैर आगे क्या होगा ये तो वक़्त ही बताएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने