नागपुर मे समाजसेवी कलीराम तोमर को डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। नागपुर ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टीम की और से अपना 5 वां स्थापना दिवस अमृत भवन रानी झाँसी चौक के पास नागपुर मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी फ़िल्म निर्माता, राइटर, गीतकार और भारतीय समता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीराम तोमर को डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया! इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया! इस समारोह मे फ़िल्म एवं टीवी कलाकार सुशील परवाना और राजकुमार दुआ ने विशेष अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज किया गिफ्ट की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ मनीषा ठाकरे ने कहा कि हमारी संस्था देश के अलावा विदेशों मे भी गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और जो लोग देश और जनता की भलाई के लिए कार्य कर रहे है उन्हें गिफ्ट की ओर से सम्मानित किया जाता है डॉ मनीषा ठाकरे ने कहा कि श्री कलीराम तोमर देश के वरिष्ठ समाज सेवी है और वह फ़िल्म निर्माता, राइटर और गीतकार के तौर पर भी समाज को जागरूक करने के लिए कार्य कर रहे है और वह गरीबों, दलितों, मजदूरों, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे है! श्री तोमर के देश और समाज के लिए कार्य को देखते हुए उन्हें डाक्ट्रेट की उपाधि से ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टीम ने सम्मानित किया है डॉ ठाकरे ने कहा कि हमें गर्व है कि हमने ऐसे इंसान को सम्मानित किया है जो हमेशा वंचित समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है और अपनी लेखनी से समाज को एक दिशा दे रहे है इसके अलावा वह अपनी फिल्मों मे नये कलाकारों को मौका देकर उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते है! इस समारोह मे डाक्ट्रेट का सम्मान मिलने पर कलीराम तोमर ने सम्बोधित करते हुए गिफ्ट की अध्यक्ष डॉ मनीषा ठाकरे और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके लिए यह गर्व कि बात है कि भारत की जीरो मील नागपुर मे उन्हें यह सम्मान देने के लिए चुना गया है, श्री तोमर ने कहा कि देश मे बहुत से ऐसे लोग है जो करोड़ों रूपये कमाते है और अपने परिवार के लिए धन जुटाने मे लगे रहते है उन्हें समाज मे कोई नहीं जानता है, लेकिन ऐसे लोग जिनके पास पैसा नहीं है और समाज के लिए रात दिन अपना कार्य करते है उनकी समाज मे बड़ी पहचान होती है और समाज उन्हें सर आँखों पर रखता है! मै एक साधारण व्यक्ति हू कोई करोड़पति नहीं, गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग के हक और इंसाफ की लड़ाई लडता हू जिसके लिए आज मुझे यह डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है मै तहे दिल से डॉ मनीषा ठाकरे और उनकी टीम का आभारी हू जो मुझे इस लायक समझा, श्री तोमर ने कहा कि वह इस उपाधि को उन दलितों ओबीसी अल्पसंख्यकों को समर्पित कर रहा हू जिनकी सेवा के लिए यह सम्मान मिला है, श्री तोमर ने यह भी कहा कि वह हमेशा अपनी फिल्म मे नये कलाकारों को मौका देते है और अपनी आगामी फिल्म प्यार धोखा और मर्डर मे डॉ मनीषा ठाकरे से भी अदाकारी कराएंगे और उनकी टीम के जो कलाकार फिल्म मे काम के इच्छुक हो उन्हें भी मौका देंगे
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश