अभी तक की खास खबरें
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा,महाराष्ट्र में आगजनी की घटना पर बोले अखिलेश, महाराष्ट्र में घपले से बनी भाजपा सरकार- अखिलेश,'सत्ता में आते ही संविधान की प्रतिकृति तोड़ने का दुस्साहस', ये किसके इशारे पर हुआ, जांच होनी चाहिए- अखिलेश,'घटना से वंचित,शोषित, संविधान मानने वाले लोगों में आक्रोश', संविधान का ये अपमान, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे - अखिलेश
➡लखनऊ- 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस पार्टी ,विधानसभा सत्र शुरू होते ही विधानसभा का घेराव ,अजय राय के नेतृत्व में सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी नेता,संभल हिंसा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मुद्दे पर घेराव
➡लखनऊ- नेता विपक्ष राहुल गांधी का हाथरस दौरा,राहुल का काफिला हाथरस के रास्ते आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा.
➡झांसी- शहर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची एनआईए की टीम,एनआईए की टीम के साथ एटीएस टीम मौजूद,मुफ्ती खालिद के घर एनआईए और एटीएस टीम, ऑनलाइन दीनी तालीम देता है मुफ्ती खालिद नदवी, सुबह से ही मुफ्ती खालिद से चल रही पूछताछ, विदेशी फंडिंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है,सदर कोतवाली के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में पूछताछ
➡दिल्ली- दिल्ली के त्रिलोकपुरी में युवक पर फायरिंग मामला , दिल्ली पुलिस ने 2 शूटर को किया गिरफ्तार , रोहित और राहुल नाम के 2 शूटर गिरफ्तार ,पुरानी रंजिश के चलते की थी युवक पर फायरिंग ,रवि नाम के युवक को 5 गोलियां मारी थीं , गंभीर हालत में रवि मैक्स अस्पताल में भर्ती
➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नोटिस दिया, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग, नियम 267 के तहत सदन में चर्चा के लिए लिखा पत्र
➡लखीमपुर- नदी के किनारे मिला अधेड़ व्यक्ति का शव,नहर में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत,भीरा क्षेत्र के बहादुर नगर रजबहा की घटना
➡सिद्धार्थनगर- कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरे पानी में गिरी,रात में आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहे थे कार सवार , कार सवार एक की मौत,4 लोग घायल,एक गंभीर, घायल युवक को बस्ती मेडिकल कॉलेज किया रेफर,डुमरियागंज क्षेत्र के नेबुआ मोड़ के पास की घटना
➡झांसी- शहर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची एनआईए की टीम, एनआईए की टीम के साथ एटीएस टीम मौजूद, मुफ्ती खालिद के घर एनआईए और एटीएस टीम, ऑनलाइन दीनी तालीम देता है मुफ्ती खालिद नदवी, सुबह से ही मुफ्ती खालिद से चल रही पूछताछ, विदेशी फंडिंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है,सदर कोतवाली के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में पूछताछ
➡संभल - सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगा आरोप,बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण का आरोप,तहसील प्रशासन ने सांसद के नाम जारी किया नोटिस,वैध नक्शा पास दिखाए बिना नहीं कर सकते निर्माण,नखासा क्षेत्र के दीपा सराय में है निर्माणाधीन मकान
➡कानपुर- छात्रा ने पुलिस अफसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप,वरिष्ठ अफसरों से शिकायत लेकिन अबतक कोई एक्शन नहीं, पुलिस अफसर ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकी बढ़ाई, छात्रा को शादी का झांसा देकर अफसर ने शारीरिक संबंध बनाए, छात्रा ने शादी के लिए कहा तब पुलिस अफसर धमकाने लगा, जिस अफसर पर आरोप वह पहले से शादीशुदा बताया जा रहा,छात्रा के ही संस्थान में विभागीय अनुमति पर अफसर पढ़ाई कर रहा
➡आगरा- एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी आग, सवारीयों से भरी बस में आग लगने से हड़कंप, बस चालक की सूझबूझ से हादसा टला, टोल प्लाजा पर रोकी बस,सभी को निकाला, बस सवार 60 सवारियां को सुरक्षित निकाला बाहर, बस में रखी 3 बाइक, सामान जलकर हुआ राख,फतेहाबाद के लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा की घटना
➡दिल्ली- CEC से मिलेगा बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल,BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में मुलाकात.
➡अयोध्या- पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश हुए गिरफ्तार, फायरिंग में बाल-बाल बचे सिपाही,व्यापारी से हुआ था लूट का प्रयास,दोस्त ने ही रची थी लूटने की साजिश,कैंट क्षेत्र के सहादतगंज का मामला
➡फर्रुखाबाद- चोरों ने 3 दुकानों पर चोरी की घटना को दिया अंजाम, ज्वैलरी की दुकान समेत 2 दुकानों में की चोरी,ज्वैलरी की दुकान समेत तीनों दुकानों से लाखों की चोरी ,कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बरझाला का मामला
➡बस्ती- लोगों की चुप्पी बन रही अब पुलिस के लिए सरदर्द,मास्टर माइंड कमलेश पुलिस की गिरफ्त से दूर, सेठागांव में मां बेटी की हत्या के बाद जलाया था , हत्या के बाद घर में बंदकर जलाने का है मास्टर माइंड,मां-बेटी के पक्षकार वकील को भी दे रहा है धमकी,कमलेश कर सकता है न्यायालय में आत्मसमपर्ण ,कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव की घटना
➡आगरा- निखिल होम्स एसोसिएट्स का डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल गिरफ्तार , रेरा की 26 करोड़ के बकाएदारी में शैलेंद्र अग्रवाल गिरफ्तार , SDM सदर के आदेश पर रिकवरी टीम ने गिरफ्तार किया,रेरा की बकाएदारी में शैलेंद्र अग्रवाल को 14 दिन जेल, कई बार नोटिस के बाद भी नहीं दिया था कोई जवाब, रेरा की 40 करोड़ रुपए की बकाया राशि है बकाएदारों पर ,इस माह 2 करोड़ 77 लाख तहसील रिकवरी टीम ने वसूला
➡रायबरेली - महिला ने मांगी फरियाद,पुलिस ने भेजा जेल , पुलिस ने फरियादी को मारी लात,जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंची थी , शहर के बस्तेपुर निवासी रचना मौर्य को नहीं मिला न्याय,न्याय न मिलने पर आवाज उठाने पर सीओ से बहस,महिला थाना प्रभारी किरन भास्कर ने लात मारकर उठाया, जमीन पर पड़ी महिला को लात मारकर उठाने का प्रयास किया , रचना मौर्य पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया
➡शामली- कैराना में बीच बाजार युवती से छेड़छाड़ की घटना,छोटी बहन को सिलाई सेंटर से लेने जा रही थी युवती,तीन युवकों ने बीच बाजार जबरन युवती को पकड़ा,मनचलों से छूटकर मकान में घुसकर बचाई जान,कैराना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया
➡शामली-वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की बाइकें और स्पेयर पार्ट बरामद,चेकिंग के दौरान झिंझाना नहर पुल से की गिरफ्तारी,पकड़े गए बदमाश का नाम समीर,उस्मान बताया, सदर पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेजा
➡देहरादून - प्रदेश भर में सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी ,स्वास्थ्य विभाग इस कमी को खत्म करने में जुटा, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा, प्रदेश भर में अभी तक केवल 47% विशेषज्ञ ही तैनात- टम्टा
➡देहरादून- चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस व बदमाश की मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल, घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है , उपचार हेतु बदमाश को प्रेमनगर चिकित्सालय भेजा गया, देहात क्षेत्र में मांडुवाला में चला था चेकिंग अभियान
➡दिल्ली- प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , आज दोपहर 3.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी केस की सुनवाई, एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई, एक्ट की धारा धारा 2, 3 और 4 को रद्द करने की मांग
➡दिल्ली- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज सुनवाई , सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की होगी सुनवाई, 2 सदस्यीय बेंच करेगी मामले की सुनवाई, शाही ईदगाह कमेटी की याचिकाओं पर सुनवाई, याचिका में हाईकोर्ट के फैसले को दी है चुनौती