मुंबई - संतोष बाबा अपने राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ गांव का नाम कर रहे हैं।

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - अभिनेता संतोष बाबा एक्टिंग के क्षेत्र में अपने गांव लक्ष्मणगढ़ सीकर, राजस्थान का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे पिता स्व. बद्री प्रसाद और माता जी श्रीमती भगवती देवी हैं। माता पिता का आर्शीवाद हमारे ऊपर है। जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बड़े मधुरता के साथ बताया कि मैने टी शोज क्राइम प्रेटोल, सिंदूर की किस्मत, मैत्री, लग जा गले, क्योंकि तुम ही हो, फिर लोट आई नागिन, गंगू भाई कठियाबाद, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन डिजिटल एड शूट बलवीर, कामना, कैसा है यह रिश्ता अनजाना सा, लग जा गले, दुर्गा, मुस्कुराने की वजह तुम हो, जन्म जन्म का साथ, बातें कुछ अनकही सी, अनुपमा, हम है,किसी के प्यार में, अल्टीमेटम बालाजी बेब सीरीज, नेटफ्लिक्स बेबसीरीज, हिंदी फिल्म, एड किए हैं।

मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

Like and share

Follow the channel to get such big news


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने