UPSRTC NEWS UPDATE
महाकुम्भ - रोडवेज बस की होगी लोकेशन ट्रैक, लगाया जा रहा वीएलटी डिवाइस
मोबाइल फोन में डाउनलोड होगा ऐप, नम्बर डालते ही मिलेगी लोकेशन
झाँसी व उरई डिपो में तकनीकि विशेषज्ञ सिस्टम लगाने में जुटे हैं। अभी तक कुछ झाँसी डिपो की 119 व उरई डिपो की 85 बस में यह डिवाइस लगाया जा चुका
रोडवेज बस में वीएलटी (वीहीकल लोकेशन ट्रैकिंग) डिवाइज लगाई जा रही है। इसके लिए एक यूपी मार्गदर्शी ऐप मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। उसके माध्यम से हर बस की लोकेशन उसका नम्बर डालते ही सामने आ जाएगी।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश