*श्रीमद भागवत कथा की निकली भव्य कलश यात्रा*


*श्रीमद भागवत कथा की निकली भव्य कलश यात्रा*

टहरौली(झांसी)-टहरौली के ग्राम सेमरी कछियान में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की कलशयात्रा नगर फेरी करते हुए भव्य रूप में निकली।कलश जल यात्रा में मुख्य यजमान मनीराम पाल,नारायणदास कुशवाहा,नन्हेलाल भगत जी सिर पर श्रीमद भागवत महापुराण रखे सुसोभित हो रहे थे कथा वाचक पंडित श्रीव्यास परम पूज्य संतोष व्यास डेस्ला महाराज चित्रकूट धाम, द्वारा मंत्रोंच्चारण कर जलयात्रा कराई गई।
यह कलशयात्रा श्री श्री 1008श्री हनुमान जी महाराज,बड़ी माता मंदिर से पूरे नगर में निकली भव्य कलश जल यात्रा नगर होते वापस भागवत कथा के आयोजन स्थल पर पहुंची।इस मौके पर कपिल मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई।जल यात्रा में सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्त कलश लिए नंगे पांव पूरे नगर का भ्रमण करते हुए भगवान राधा कृष्ण का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। कलश यात्रा के साथ बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन संध्या तीन बजे से शाम सात बजे तक होगी। वही कथा वाचिका ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सबसे श्रेष्ठ है। जिस जगह पर भागवत कथा का आयोजन होता है,वह स्थान तीर्थ स्थल के बराबर हो जाता है।इस मौके पर नगर मलखान कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा,लखन कुशवाहा,बबलू कुशवाहा,रामकिशोर,बालमुकुंद,रामकिशन,विनोद,मुकेश,गौरीशंकर,पंचराम,राजेंद्र कुशवाहा आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने