जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला जयपुर
दिनांक 7.12.2024
हेडिंग
मरुधरा किसान यूनियन जयपुर टीम ने आशीर्वाद वृद्धाश्रम व अपना घर आश्रम में बुजुर्गों को खाना खिलाया।
मरुधरा किसान यूनियन के जयपुर संभाग युवा अध्यक्ष आशीष कटारिया ने अपना घर आश्रम में अनाथ बच्चो व आशीर्वाद वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को खाना खिलाया , इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेश कुमार जैन प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा शर्मा शर्मा आकाश विनोद निकु व सुनील आदि मौजूद रहे साथ ही आशीष कटारिया ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके बेटे के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया है उनका कहना है कि युवाओं को जन्मदिवस व खुशी के मौके पर मौज मस्ती में फिजूल खर्ची के बजाय गरीब असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए , सच्ची दुआएं इसी में मिलती है साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द मरुधरा किसान यूनियन गरीब बेघर लोग जो सड़को और फुटपाथ पर सोने को मजबूर है उन्हें व सभी वृद्धाश्रम में सर्दी से बचाव के लिए कंबल भी वितरित करेंगे , मरुधरा यूनियन ने सभी सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है ।