दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की
भोपाल के अशोका गार्डन स्थित सुभाष कालोनी के मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ अंकुर मिश्रा द्वारा सेंटर फॉर साइट के माध्यम से सतगुरु देव बजरंग दास जी महाराज की प्रेरणा से आचार्य पंकज शर्मा जी के सानिध्य में शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने कतारबद्ध होकर आंखों का चेकअप कराया । जिनको मोतियाबिंद या किसी भी प्रकार की आंखों में परेशानी थी उन्होंने शिविर में पहुंचकर जांच कराई। डॉ अंकुर मिश्रा द्वारा अगले महीने जनवरी से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मां भवानी शिव हनुमान मंदिर पर प्रत्येक माह के पहले रविवार को लगाया जाएगा। शिविर में निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गई। मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ श्रीकान्त अवस्थी द्वारा मरीजों को दवाएं निशुल्क दी जाएंगी। अगला शिविर 5 जनवरी को आयोजित होगा। शहर वासियों से अपील की गई है कि 5 जनवरी 2025 दिन रविवार सुबह 10 बजे से मां भवानी शिव हनुमान पर निशुल्क परामर्श हेतु डॉ अंकुर मिश्रा टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे। दवाइयों का वितरण डॉ श्रीकांत अवस्थी द्वारा किया जाएगा। मानव सेवार्थ हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में जो भी व्यक्ति सेवा देना चाहता है दे सकते हैं। मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन, मां भवानी शिव हनुमान मंदिर समिति एवं दादाजी की कृपा से जरूरतमंद लोगों के लिए आयोजन प्रारंभ हुआ। जो निरंतर चलेगा। आप सभी से अनुरोध है कि समाज में जो भी जरूरतमंद, असहाय ऐसे लोग हैं उन्हें शिविर में लाने और मदद पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अंकुर मिश्रा, अंशुल जैन, डॉ श्रीकांत अवस्थी, राकेश चतुर्वेदी, प्रेम नारायण कपूर, धीरेंद्र सिंह चौहान, राम रतन बघेल, कृष्णपाल सिंह परिहार, ओंकार सिंह साहू, प्रेम सिंह चौहान, राम सिंह रघुवंशी ,पायल पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में काव्य धारा प्रवाह की भी अहम भूमिका रही काव्य धारा प्रवाह ने आपने फेसबुक पेज पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया।