मुंबई - जायसवाल समाज के द्वारा एक्ट्रेस, डॉक्टर वैशाली घोष को सम्मानित किया गया।

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - 27 दिसंबर को एक बड़े मंच पर बॉलीवुड, हिंदी टी. वी. तथा फिल्म एक्ट्रेस डॉक्टर वैशाली घोष को कोलकाता के जायसवाल समाज के द्वारा प्रतिभा सम्मान दिया गया। डॉक्टर वैशाली घोष ने वहां एक एकांकी हिंदी नाटक उर्दू लेखक इस्मत चुगताई का लेख छिड़ी की दुक्की पेश किया गया। उनके पेशकश तथा प्रस्तुत को बहुत ही सहारा गया। इस कार्यक्रम में कोलकाता के विधायक तपस चटर्जी भी उपस्थित थे।

मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने