बीते आधे दिन की घटनाक्रम

बीते आधे दिन की घटनाक्रम

➡लखनऊ - BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, राहुल गांधी के हाथरस जाने पर बोले भूपेंद्र चौधरी, उपचुनाव नतीजों से राहुल नाराज हैं- भूपेंद्र चौधरी , वोट बैंक की राजनीति करने आए - भूपेंद्र चौधरी , सपा-कांग्रेस के एजेंट में अराजकता है- भूपेंद्र चौधरी, सपा-कांग्रेस संभल के दंगाइयों के साथ हैं- भूपेंद्र चौधरी

➡लखनऊ - इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के ठिकानों पर इनमकम टैक्स रेड, यूपी से लेकर मुंबई तक आयकर विभाग की छापेमारी, लखनऊ, नोएडा, बरेली, हरदोई और मुंबई में आईटी की रेड, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत पर 25 ठिकानों पर छापा, ऐशबाग में वाटर वर्क्स रोड पर कंपनी की फैक्ट्री,कार्यालय में रेड, छापेमारी में 60 से अधिक अधिकारियों की टीम मौजूद

➡लखनऊ- अभ्यर्थियों की आंखें स्कैन कर परीक्षा केंद्र में होगा प्रवेश, यूपी लोक सेवा आयोग 22 दिसंबर को कराएगा परीक्षा, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड , 22 दिसंबर को 2 पालियों में कराई जाएगी PCS परीक्षा

➡मुरादाबाद - तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा, डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया, एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का किया मुआयना, मैनाठेर इलाके के मुरादाबाद-चंदौसी हाइवे की घटना
 
➡नोएडा - PG मालिक ने किरायदार दो बहनों से की मारपीट, मारपीट का वीडियो भी आया सामने, कई युवक गाली गलौज और मारपीट करते दिखे , सेक्टर 134 में PG संचालक ने दो बहनों से मारपीट , थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने लड़कियों की तहरीर बदलवाई , मारपीट,गाली गलौज की तहरीर बदलवा कर FIR दर्ज की , दोनों बहनों ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप , मामूली धारा में NCR काटकर पुलिस ने पल्ला झाड़ा , FIR दर्ज होने के बाद भी युवकों ने बवाल किया, युवकों पर PG पर पहुंच कर बवाल करने का आरोप, एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 134 का मामला

➡लखीमपुर - किसान के अपहरण मामले में अपहरणकर्ताओं का सुराग नहीं, अपहरणकर्ताओं की तलाश को लेकर CCTV खंगाल रही पुलिस, गन्ना बेचकर जा रहे किसान का अपहरण कर डेढ़ लाख फिरौती मांगी गई, बाराबंकी ज़िले में किसान को छोड़कर फरार हुए थे बदमाश

➡बरेली - जीआरपी सिपाही की सूझबूझ से बची यात्री की जान, चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने पर पुलिस ने बचाया, अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिरे यात्री को सिपाही ने बचाया, पल भर की चूक में ट्रेन की चपेट में आ सकता था यात्री, सिपाही अवनीश कुमार की सतर्कता से बची यात्री की जान, आज सुबह 2 बजे चलती ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा, अयोध्या कैन्ट ट्रेन की घटना सीसीटीवी में हुई दर्ज, बरेली जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म की घटना

➡बदायूं - सरकारी जमीन के दबंगों ने काट दिए हरे भरे पेड़, रातों-रात लकड़ी माफिया ने हरे पेड़ काट डाले, ग्रामीणों के हंगामा काटने पर लकड़ी माफिया फरार, हरे पेड़ काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , मुजरिया क्षेत्र के कटईया केसर गांव का मामला

➡सहारनपुर - देवबंद में NIA का छापा, 2 संदिग्ध हिरासत में, म्यांमार के दो छात्रों को लिया हिरासत में , दोनों संदिग्ध छात्रों से की जा रही पूछताछ , NIA की विशेष टीम ने लिया हिरासत में , NIA और पुलिस की देवबंद में संयुक्त छापेमारी , सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र कस्बे का मामला

➡झांसी - शहर कोतवाली क्षेत्र में NIA, ATS टीम का घेराव, मुफ्ती खालिद को साथ ले जाना चाहती है एनआईए, मुफ्ती खालिद के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग, विदेशी फंडिंग से जुड़े केस में खालिद से पूछताछ, मुफ्ती खालिद का नहीं ले जाने दे रहा मुस्लिम समाज, मुफ्ती खालिद नदवी और उसके लोगों ने भीड़ बुलाई, मस्जिद से एलान कर मुस्लिम समाज के लोगों को बुलाया, एनआईए, ATS पर दबाव बनाकर मस्जिद में घुसा खालिद, ऑनलाइन दीनी तालीम देने का खालिद ने दावा किया, विदेशों से आई फंडिंग की जांच कर रही है एनआईए, शहर के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में हंगामा, खालिद नदवी और उसके समर्थक मस्जिद के अंदर घुसे

➡झांसी - NIA टीम ने मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया, भीड़ का सहारा लेकर मस्जिद में घुसा था खालिद, भीड़ ने खालिद को एनआईए से छुड़ा लिया था, भारी फोर्स के साथ NIA ने खालिद को हिरासत में लिया, विदेशी फंडिंग केस में खालिद से 10 घंटे पूछताछ, खालिद को अपने साथ ले जाना चाहती है NIA, एनआईए के साथ-साथ एटीएस की टीम भी मौजूद, मस्जिद से एलान कर खालिद ने भीड़ बुला ली थी, शहर के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में हंगामा

➡मुरादाबाद - महिला की गला घोंटकर हत्या से सनसनी, घर के फर्श पर ही मिली महिला की लाश, महिला के प्रेमी पर है हत्या का आरोप, प्रेमी असलम खान की तलाश में जुटी पुलिस, मृतका का पति रिश्तेदार की शादी में गया था, पति के जाने के बाद प्रेमी को बुलाया था घर, कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी में हुई हत्या

➡चित्रकूट - चित्रकूट पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, मर्डर के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर छोड़ा, आरोपी ने जीत लाल की हत्या की थी , लिखित शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं, पत्र लिखकर सीएम से सुरक्षा की मांग की गई, पहाड़ी थाना क्षेत्र नोनार गांव का मामला

➡अयोध्या - दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंची प्रियंका मौर्या, महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या पहुंची, महिला थाना, महिला कारागार का किया निरीक्षण , प्रियंका मौर्या ने महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

➡दिल्ली - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, अराजकता का प्रयास किया जा रहा - जेपी नड्डा, सभापति का अपमान किया जा रहा - जेपी नड्डा, देश जानना चाहता है, कांग्रेस-सोरोस का संबंध- नड्डा, खरगे ने सभापति पर आरोप लगाया- जेपी नड्डा, देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा - जेपी नड्डा, ये लोग देश को अस्थिर करने वालों के साथ - नड्डा, राहुल गांधी का बर्ताव कॉलेज के लड़कों की तरह - नड्डा, ये लोग चेयरमैन को चेयरलीडर कहते हैं - जेपी नड्डा

➡दिल्ली - आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, दिल्ली में क्राइम बढ़ रहा,गृह मंत्री सोए हुए हैं-संजय सिंह, सदन में इसपर चर्चा करने के लिए पत्र लिख रहे हैं-संजय सिंह, जो चुनावी घोटाला हुआ है वो दिल्ली में नहीं होने देंगे-संजय, 'महाराष्ट्र,हरियाणा में चुनावी घोटाला दिल्ली में नहीं होने देंगे'

➡दिल्ली - 200 रुपए के लिए युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने हत्याकांड में 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा, दिल्ली के मौजपुर इलाके में हुई युवक की हत्या, चोरी की स्कूटी और लूटे हुए 200 रुपए बरामद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने