सुबह सवेरे खास खबरों पर एक नज़र
🔸मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाहौर के अस्पताल में हुआ निधन
🔸156 कैप्सूल में भरकर निगल ली थी 17 करोड़ रुपए की कोकीन, IGI एयरपोर्ट से दो विदेशी गिरफ्तार
🔸दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
🔸'मनमोहन सिंह एक उत्कृष्ट राजनेता थे', रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दी श्रद्धांजलि
🔸मनमोहन सिंह के निधन से टूटी सोनिया गांधी, कहा- वह मेरे लिए मित्र और मार्गदर्शक थे
🔸मनमोहन सिंह का बनेगा स्मारक, केंद्र मुहैया कराएगा जमीन; कांग्रेस की मांग मंजूर
🔸बठिंडा हादसे में 8 लोगों की मौत... PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
🔸जम्मू-कश्मीर में रात को हिली धरती, बारामूला में लोगों को महसूस हुए भूकंप के झटके
🔸अनशन पर बैठे डल्लेवाल से बात करेगा सुप्रीम कोर्ट:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे किसान नेता, पंजाब सरकार अस्पताल में शिफ्ट न करने की रिपोर्ट देगी
🔸पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, कहा- 'पूर्व पीएम का जीवन ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब'
🔸राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं का कार्यक्रम
🔸अब प्रीपेड कार्ड से कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, RBI ने थर्ड पार्टी ऐप के जरिए यूपीआई भुगतान की मंजूरी दी
🔸दिल्ली में भी लागू करिए; मोदी सरकार की स्कीम पर HC का बड़ा आदेश, 12 दिन का वक्त
🔸'AAP' सांसद संजय सिंह ने की मनमोहन सिंह के लिए 'भारत रत्न' की मांग; कहा- उनके जैसे ईमानदार नेता इसके हकदार
🔸केजरीवाल की ओछी राजनीति से दिल्ली को नहीं मिला पीएम-अभिम योजना का लाभ: भाजपा
🔸जिंदा मुर्गा 420 रुपये किलो! महंगाई से बेहाल पाकिस्तान, अवाम की थाली से चिकन गायब
🔸Israel-Gaza War: इजरायली सैनिकों ने गाजा में फूंका अस्पताल, स्टाफ और मरीजों को जबरन निकाला बाहर
🔸मुंबई हमले के बाद पाक पर सैन्य कार्रवाई करना चाहते थे मनमोहन, ब्रिटेन के पूर्व पीएम कैमरन ने किया था बड़ा खुलासा
🔹IND Vs AUS 4th Test Day 3 Live: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू, रेड्डी-जडेजा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद,213/6
➡लखनऊ- राजस्व विभाग के जारी निर्माण कार्यों की सीएम ने की समीक्षा, संभल व बुलन्दशहर में बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स- CM, दोनों जगह वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर निर्माण- सीएम, दो माह में शामली कलेक्ट्रेट का हो निर्माण, देरी पर कार्रवाई, कलेक्ट्रेट हो या तहसील भवन, बजट पुनरीक्षण की अनुमति नहीं, कार्यदायी संस्थाओं प्रोफेशनल होकर काम करें- मुख्यमंत्री योगी, बजट हो या मैनपॉवर, हर जरूरत होगी पूरी- मुख्यमंत्री योगी
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम संग की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने समीक्षा बैठक की, टीबी मुक्त भारत के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए, कोविड प्रबंधन के जैसे टीबी उन्मूलन अभियान बढ़ाएं- सीएम, आशा, आंगनवाड़ी व ANM घर-घर जाकर टीबी स्क्रीनिंग करें, जनभागीदारी के माध्यम से क्षय उन्मूलन अभियान आंदोलन हो, डीएम, सीएमओ व सीडिओ की त्रिस्तरीय कमेटी गठित हो- सीएम
➡लखनऊ - लखनऊ समेत प्रदेश भर में तेज़ बारिश के आसार , मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, रात से बारिश जारी, लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओले गिरने के आसार
➡लखनऊ- गोमती नगर में अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई , बनायी गयी दूध डेयरी पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर एक्शन, प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने व्यावसायिक निर्माण ढहाया
➡कन्नौज - पास्को के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, नाबालिक का अपहरण व छेड़छाड़ का था आरोप, छिबरामऊ क्षेत्र का ही रहने वाला आरोपी युवक, जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡गाजियाबाद- कमिश्नरेट में एक ही रात में दो जगर मुठभेड़, ट्रॉनिका सिटी में लुटेरा भूरा गोली लगने से घायल, कब्जे से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद हुई, आरोपी पर हत्या की कोशिश और लूट के मामले दर्ज, टीला मोड इलाके में गौकश फिरोज भी घायल हुआ, कब्जे से बाइक और गोकशी में इस्तेमाल औजार बरामद हुए
➡संभल - संभल हिंसा मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई, पुलिस ने अदनान को बटला हाउस से गिरफ्तार किया , दूसरे आरोपी को दीपा सराय संभल से गिरफ्तार किया, हिंसा के बाद अदनान दिल्ली में बाटला हाउस में छिपा था, अदनान सहित दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा, संभल के दीपासराय इलाके का रहने वाला है अदनान, मामले में अब तक पुलिस 51 लोगों को भेज चुकी है जेल, जनपद के थाना नख़ासा क्षेत्र का है पूरा मामला
➡जालौन- अधिशासी अभियंता उरई अमित कुमार सक्सेना निलंबित, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग ने लाल धीरेंद्र की कार्रवाई, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोकनिर्माण से किया सम्बद्ध, सड़क की मरम्मत से नवीनीकरण कार्य में की अनियमिता, सड़क का नवीनीकरण करने वाले ठेकेदार पर भी एक्शन, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टिड करने के साथ वसूली के आदेश
➡बांदा- जनपद में एक बार फिर बरपा दबंगो का कहर, ऑटो से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन लोगों ने मिलकर लाठी डंडे चलाए, गंभीर रूप से घायल युवक, ट्रामा सेंटर में भर्ती, दबंग पहले भी कर चुके हैं युवक पर हमला , सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कोतवाली नगर के आनंद विहार का मामला
➡मुज़फ्फरनगर - मुज़फ्फरनगर पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में शातिर गौकश औसाफ हुआ घायल, गौकशों ने पुलिस पर की कई राउंड फायर, कब्जे से तमंचा बाइक व गौकशी के उपकरण बरामद, घायल गौकश के तीन साथी फरार, पुलिस तलाश में, गौकश औसाफ उर्फ़ लंगड़े पर दर्ज है 11 मुकदमे, खालापार थाने के सूजडू जंगलो में हुई मुठभेड़
➡गोंडा - चोरी और लूट की तीन घटनाओं का खुलासा, खुलासे से पहले पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में दत्त नगर के पुजारी को लगी गोली, पुलिस ने पुजारी को अस्पताल कराया एडमिट, पुजारी ने चोरी लूट की कई घटनाएं कबूली, पुजारी के तीन साथी मौके से हुए फरार, पुजारी के गैंग ने कई घटनाओं को दिया अंजाम, पुलिस की कई टीमें मामले की जांच की जुटी, कोतवाली देहात की खोरहंसा चौकी का मामला
➡आगरा - आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, अंतरराज्यीय गैंग के बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, अनिल राठौर नाम के बदमाश के पैर में लगी गोली, मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है बदमाश, बड़ी घटना की फ़िराक़ में थे मैक्स सवार बदमाश, फतेहाबाद पुलिस की घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़, गैंग के पांच अन्य बदमाश बीहड़ में कूदे, हुए फरार, एक लोडिंग मैक्स, दो कुंतल कॉपर वायर, तमंचा बरामद, गिरफ्तार बदमाश पर हैं कई मुक़दमे दर्ज, थाना फतेहाबाद के वरना रोड़ शालूबाई का मामला.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को कुचला, साइकिल सवार 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल, लोगों की मदद से घायल साहिल को सीएचसी भेजा गया, हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस ने पिकअप चालक को पिकअप समेत पकड़ा, बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव के पास की घटना
➡रायबरेली- ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर पीटा, पिटाई के बाद दोनों चोरों से करवाई उठा बैठक, ग्रामीणों द्वारा सजा देने का वीडियो हुआ वायरल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को लिया हिरासत में, चोरों के कब्जे से चोरी की दो बड़ी बैटरी हुई बरामद, अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव की घटना
➡बस्ती- कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बदलाव, एसपी ने चार एस आई के कार्य क्षेत्र में बदलाव, संतोष गौड को स्वाट टीम का बनाया गया प्रभारी, SI विश्व मोहन राय गांधी नगर चौकी इंचार्ज बने , ट्रांसफर के बाद भी कई थानों पर पुलिस कर्मी के स्थान नहीं बदले
➡अमेठी- VDO अनुराग यादव पर हुई फायरिंग का मामला, 4 दिन पूर्व ड्यूटी पर जाते समय हुई थी फायरिंग, VDO ने DPRO को से जान का खतरा बताते हुए पत्र लिखा, VDO को DPRO कार्यालय से किया गया संबद्ध, यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडिल पर सरकार पर सवाल उठाया
➡संभल- बिजली विभाग के XEN बबराला आनंद गौतम निलंबित, जेई जयवीर सिंह को भी निलंबित किया गया, ओटीएस के काम में लापरवाही को लेकर कार्रवाई, पश्चिमांचल की MD ईशा दुहन ने निलंबित किया
➡रायबरेली- सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल, खाद से लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो लोगों को कुचला, सड़क हादसे में दोनों युवकों की हालत नाजुक, घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के रामपुर सुदौली गांव की घटना
➡रायबरेली- महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत देगी स्पेशल ट्रेन, कुंभ मेला में स्पेशल ट्रेन रायबरेली जिले से होकर गुजरेगी, रायबरेली, बछरावां और ऊंचाहार रेलवे स्टेशनों से सुविधा, जनवरी व फरवरी में स्पेशल ट्रेन 33 दिन दौड़ाई जाएगी, स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने दी जानकारी
➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार खाई में गिरे, सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने में खाई में गिरे, बाइक सवार तीन युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास की घटना
➡कन्नौज - डायल 112 पुलिस पर मारपीट का आरोप , ढाबा संचालक ने अभद्रता का भी लगाया आरोप, ढाबा के बाहर खड़े ट्रेक्टर चोरी की सूचना पर आई थी पुलिस, संचालक ने मारपीट का आरोप लगाकर सड़क पर किया हंगामा, हंगामा बढ़ता देख वापस लौटी डायल 112 पुलिस, मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, ठठिया थाना क्षेत्र के पलटेपुर्वा गांव का है मामला
➡कन्नौज- बाल श्रम रोकने के लिए पुलिस व श्रम विभाग का अभियान, अधिकारियों ने दुकानों पर की छापेमारी, 3 बाल मजदूर मुक्त, जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने चलाया गया अभियान
➡कन्नौज - अपहरण के आरोप में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, छात्रा के परिजनों द्वारा आरोपी कर केस दर्ज कराया गया था, मुखबर की सूचना पर इटावा निवासी आरोपी गिरफ्तार हुआ, एक्सप्रेस वे कट सौरिख क्षेत्र से किया गिरफ्तार कर भेजा जेल, जनपद के सौरिख थानाक्षेत्र का है पूरा मामला
➡रायबरेली- देर रात एसपी यशवीर सिंह ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 39 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, 13 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, मुख्य आरक्षी व आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में भी किया बदलाव, कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, नए वर्ष के पहले भारी संख्या में किया तबादला
➡कन्नौज - संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में छापेमारी, एसपी के निर्देश पर सिटी सर्कल में चला अभियान, सीओ सिटी कमलेश कुमार ने एटीएम सुरक्षा की चेक, एटीएम के पास लगे सीसीटीवी की जांच की
➡कन्नौज - सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला, आरोपी को साईबर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी, पीड़ित के परिजनों की फोटो पर की थी टिप्पणी, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡झांसी - कार सीख रही युवती ने महिला को कुचला, मौत , घर के पास सब्जी खरीदने आई थी महिला , अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई, पहले रेहड़ी को टक्कर मारी, फिर महिला को रौंदा , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश चौराहा की घटना
➡देहरादून - कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी घोषित किए, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने दी जानकारी , श्रीनगर से मीना रावत को बनाया प्रत्याशी, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल उम्मीदवार, हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया, नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी उम्मीदवार, खटीमा से उमेश राठौर को प्रत्याशी बनाया, बाजपुर से गुरजीत सिंह गित्ते को उम्मीदवार बनाया, जोशीमठ से देवेश्वरी शाह को प्रत्याशी बनाया, कर्णप्रयाग से रामदयाल को उम्मीदवार बनाया
➡दिल्ली- आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट , डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए लिखा पोस्ट, अंतिम संस्कार के लिए राजघाट पर जगह न देना गलत- संजय, मोदी सरकार की छोटी और ओछी सोंच को दर्शाता है- संजय, देश आपको कभी माफ़ नहीं करेगा भाजपाईयों- संजय
➡दिल्ली- पूर्व PM मनमोहन सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार , राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, निगम बोध घाट पर 11.45 बजे अंतिम संस्कार होगा
➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय पर रखा जाएगा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, आज सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक कार्यकर्ता देंगे श्रद्धांजलि, AICC मुख्यालय से अंतिम यात्रा सुबह 9.30 बजे निकलेगी
➡दिल्ली - सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि के संदर्भ में लिखा पोस्ट, सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए- अखिलेश, इस विषय पर किसी राजनीति की आवश्यकता नहीं- अखिलेश, डॉ. मनमोहन सिंह जी की समाधि राजघाट पर ही बने, भाजपा संकीर्ण सोच का अनुचित उदाहरण प्रस्तुत न करे, इतिहास भाजपा को उसके नज़रिये के लिए माफ़ नहीं करेगा