मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) - आज अपने आवास पर अपने फैन्स के साथ सिंगर, एक्ट्रेस पूनम रॉय ने बड़े जोर शोर के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। सिंगर एक्ट्रेस पूनम रॉय को उनके शुभचिंतक फिल्म रिपोर्टर, एक्टर, राइटर, डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल, टी. वी.सीरियल भाभी जी घर पर है फ्रेम एक्ट्रेस प्रियंका चौहान, बलजीत विरक, फोटो ग्राफर चंदप्रकाश माझी, लीजेंड फिल्म मेकर बाल नवले, यह मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस वैशाली घोष, इत्यादि लोगो ने सिंगर एक्ट्रेस पूनम रॉय को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश