जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
दिनांक 12 12 2024
हेडिंग
आज कठूमर ब्लॉक में बहरामपुर पंचायत गांव गोविंदपुरा में जाकर बैंकों की योजना के बारे में जानकारी दी
आज दिनांक 12/12/2024 को कठूमर ब्लॉक के बहरामपुर पंचायत के गांव गोबिंदपुरा में जाकर बैंकों यो की योजनाओं के बारे में जानकारी दी कठूमर ब्लॉक की फील्ड ऑफिसर प्रिया चौधरी ने बताया जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना अटल पेंशन योजना कृषि कार्ड आदि योजनाओं के बारे में दी विस्तार से जानकारी दी और प्रिया चौधरी ने बताया कि फ्रॉड से बचने के नऐ-नऐ तरीकेआदि के बारे में दी विस्तार से जानकारी दी उस कैंप में 140/150 ग्रामीण लोग उपस्थित रहे उसमें उपस्थित लोग प्रिया चौधरी सरपंच राजवीर मीणा, बैंक बीसी धीरेंद्र भारद्वाज SBI Bank राजीवका से विनीता मीणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मन्नी मीणा आदि ग्रामीण लोगों उपस्थित रहे