वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 35 शादियां संपन्न
हरदोई : घंटाघर परिसर में एक ओर वेद मंत्रों के सस्वर गुंजन के साथ 30 जोड़ों का विवाह और दूसरी ओर कुरान पाक की आयतों के साथ पांच जोड़ों का निकाह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हुआ। बाजे-गाजे के साथ बारात चली। बारात लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मधुर मिश्रा घंटाघर पहुंचे। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी वर- वधुओं को जेवर, वस्त्र और विविध उपहार आदि देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इस सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख सचिव महामहिम राज्यपाल जीवी पटनायक मुख्य अतिथि की भूमिका में मौजूद रहे। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भूवन चतुर्वेदी ने अभ्यागतों का स्वागत किया तथा वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के अनेक जनहितकारी कार्यक्रमों की चर्चा की। सचिव
ट्रस्टी अतुल कांत द्विवेदी ने ट्रस्ट के विविध कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा ने वर- वधुओं को मंत्रोच्चार पूर्वक आशीर्वाद दिया तथा वरदान के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सराहना करते हुए ट्रस्ट से जुड़े सभी लोगों को साधुवाद दिया।
वैवाहिक कर्मकांडों का संचालन गायत्री प्रज्ञापीठ पिहानी की टोली के अतुल कपूर देवेंद्र कुमार मिश्रा, अनिल राठौर, शत्रुघ्न सिंह, रजनीश मिश्रा आदि ने किया। विवाह मंडप प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में उपाचार्यों ने वैवाहिक कर्मकांड संपन्न कराए। कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया। स्मृति शेष अमिय कृष्ण चतुर्वेदी की पुत्री पल्लवी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश वाजपेई, अविनाश चंद्र गुप्ता, डा, एपी सिंह अनिल मिश्रा, करुणा शंकर, राही, समेत तमाम ट्रस्ट से जुड़े लोग सक्रिय भूमिका में दिखाई दिए।