महाकुंभ 2025 का आगाज आज किन्नर आखड़े के पेशवाई के साथ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। इस कड़ी में प्रयागराज मे लगने वाले विश्व के सबसे बड़े मेले कुम्भ 2025 का आगाज आज से किन्नर अखाड़ा की पेशवाई के साथ हो गया है। आज किन्नर अखाड़ा की पेशवाई पूरी शक्ति और वैभव के साथ निकली। मौज गिरी आश्रम से निकली पेशवाई मे हजारों साधु संतो के साथ बड़ी संख्या मे नागा साधु भी शामिल हुए। नगाओं ने पूरे रास्ते अपने युद्ध कौशल का जलवा भी दिखाया और पूरे रास्ते तलवार और लठी भांजी। पेशवाई मे जूना अखाड़े के सभी महामंडलेश्वर रथ पर सवार होकर पेशवाई मे चलते रहे।
बता दें कि पेशवाई मे शामिल सभी बड़े संत महाकुम्भ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ये एक ऐसी अवधि है, जिसमें सभी लोग एक स्थान पर रहकर प्रभु की अर्चना करते हैं। बता दें कि कुंभ से पहले 13 अखाड़े अलग-अलग तिथियों मे कुंभ में लगी अपनी छावनी ने प्रवेश करते हैं। उसके बाद से वो शाही स्नान तक कुंभ के शिविर में ही रहते हैं। सबसे बड़ा अखाडा होने के नाते जूना अखाडा के साथ किन्नर अखाड़ा सबसे पहले छावनी में प्रवेश करता है, जिसकी पेशवाई आज निकाली गई। इसी तरह अलग-अलग अखाड़े पेशवाई निकाल कर अपनी छावनी में प्रवेश करेंगे।