मृतक महिला के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री; धांधली में पूर्व नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल नपे, FIR दर्ज
कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक जमीन के मामले में पूर्व नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल ने एक मृत महिला का नाम जमीन के दस्तावेजों पर अंकित कर दिया। जब इस मामले की जांच हुई तो सामने आया पहले मृत महिला, फिर बेटियों का नाम जमीन की खतौनी से हटाया गया। उसके बाद पारिवारिक विरोधियों की मृतक मां का नाम एक बार फिर से दर्ज कर दिया गया।
सीजेएम कोर्ट की ओर से इस मामले में अब आदेश जारी हो गया है। साथ ही पूर्व नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है। इसकी पुष्टि कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने की है। कानपुर में चर्चा है कि मृतक के नाम जमीन चढ़ाकर हेराफेरी की गई, जिसमें तीन प्रशासनिक अफसर इस तरह फंसे की उनके खिलाफ मुकदमा ही दर्ज हो गया।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि बिठूर में एक जमीन का मामला सामने आया था, जिसमें पहले वह जमीन एक महिला के नाम थी, जिसकी कुछ दिनों बाद ही मौत हो गई थी। महिला के तीन बेटियां हैं, तो पहले उस जमीन के जो दस्तावेज थे उन पर तीनों बेटियों का नाम चढ़ाया गया, हालांकि कुछ समय बाद ही उस मृत महिला का भी नाम जमीन संबंधी दस्तावेजों में अंकित कर दिया गया। जब इस पूरे मामले की जांच हुई और यह मामला सभी के सामने आया तो इस मामले में अब सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में पूर्व नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।