सागर में 6 से 12 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट, 10 जिलों के 9500 अभ्यर्थी
ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के 10 जिलों के 9500 (लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा छह से 12 जनवरी 2025 को सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज के मैदान में होगी। सागर कलेक्टर के साथ ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों की बैठक में स्थान तय हो गया है।जल्द ही अग्निवीर जनरल ड्यूटी, आफिस असिस्टेंट, नर्सिंग, ट्रेडमैन और जिलों के हिसाब से परीक्षा के दिन घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा में ग्वालियर के अलावा शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, निवाड़ी, सागर, छतरपुर, दमोह के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
बता दें कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में यह शारीरिक प्रवीणता परीक्षा ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल स्टेडियम में होना थी, लेकिन परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अनुमति रद कर दी गई। इसके बाद से ही भारतीय सेना के अधिकारी नया मैदान तलाश रहे थे।
ग्वालियर में जब मैदान नहीं मिला तो सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान के लिए अनुमति मांगी गई। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में नवंबर के पहले सप्ताह में अनुमति जारी कर दी गई थी। अभी शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं हो सका था।
सोमवार को सागर कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि छह से 12 जनवरी के बीच शारीरिक परीक्षा होगी। अब दिसंबर के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिए नए प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।
ग्वालियर स्थित सेना भर्ती के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल तय हो गया है। छह से 12 जनवरी के बीच परीक्षा होगी। जल्द ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे।