झाँसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक व परास्नातक स्तर के व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले अन्तिम तिथि 29 नवम्बर थी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट का संचालन सुचारू रूप से न हो पाने के कारण अधिकतर अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए। इसके चलते ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 10 दिसम्बर कर दिया गया है।परीक्षा नियन्त्रक राज बहादुर ने बताया कि विषम सेमेस्टर के परीक्षार्थी 10 दिसम्बर तक बगैर विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की परीक्षा का सभी कार्य पहले समर्थ पोर्टल पर किया जा रहा था, जिससे परीक्षार्थियों के पंजीकरण में विलम्ब हो गया। राजभवन के निर्देश पर अब परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।
Source- दैनिक जागरण