बहुत चर्चित अंकिता हत्याकांड के 2 वर्ष हो जाने के बाद भी न्याय अभी कोसों दूर
-------------------------------------
राजधानी देहरादून से भरत सिंह
रावत
-------------------------------
चर्चित अंकिता हत्याकांड को 2 वर्ष हो चुके हैं, किंतु अभी तक न्याय कोसों दूर है, पहाड़ की बेटी अंकिता जैसे सैकड़ो बेटियों को हवस के नरपिशाचों ने अपना शिकार बनाया है न जाने कितने और गुमनाम बेटियों ने लड़ते- लड़ते अपना बलिदान दे रही होगी, प्रथम दृष्टिया दोषी आरोपियों को तथाकथित सिस्टम संरक्षण देने पर मजबूर है ऐसी है हमारे भारत के कानून न्याय की विडंबना, आज जगह-जगह देवभूमि में पौड़ी एवं देहरादून में जनजागरण एवं अंकिता को न्याय जल्दी मिलने हेतु मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला जा रहा है ।