मां भवानी शिव हनुमान मंदिर सुभाष कॉलोनी में महिलाओं ने लगभग 5000 पार्थेश्वर शिवलिंग निर्माण कर पूजन एवं अभिषेक किया गया


भोपाल - मां भवानी शिव हनुमान मंदिर सुभाष कॉलोनी में मासिक शिवरात्रि पर हुआ शिव जी का अभिषेक 
मासिक शिवरात्रि पर पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण पूजन एवं अभिषेक किया गया मां भवानी शिव हनुमान मंदिर सुभाष कॉलोनी में जहां पर महिलाओं ने लगभग 5000 पार्थेश्वर शिवलिंग निर्माण किया पूजन एवं अभिषेक किया गया दादाजी भगवान की असीम कृपा से आचार्य पंकज शर्मा जी ने संकल्प दिलाया था कि निरंतर हर शिवरात्रि पर पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण पूजन होना चाहिए इसी श्रृंखला में आज तृतीय मासिक शिवरात्रि पर 5 000 शिवलिंग का निर्माण एवं पूजन किया गया उसके अपराध हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी की आरती और दादा जी की आरती की गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश चतुर्वेदी रामरतन बघेल प्रेम सिंह रघुवंशी ओंकार साहूआरती नामदेव सविता गुलाटी लक्ष्मी परिहार कुसुम कपूर विश्वकर्मासहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रही

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने