सौरभ कुमार के साथ क उसी के दोस्त ने किया फ्रॉड


रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव 

जिला अलवर 

हेडिंग 

सौरभ कुमार के साथ क उसी के दोस्त ने किया फ्रॉड 


अलवर शहर निवासी सौरभ कुमार के साथ उसी के दोस्त ने किया फ्रॉड सौरभ कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त के पास काम के सिलसिले में गया था उसकी वहां जॉब लगने के बाद उसके फ्रेंड ने एक महीना नहीं हुआ था उससे पहले ही एडवांस पैसे₹5000 ले लिए थे और सौरभ कुमार ने जब पूछा कमरे का कितना किराया है तो उसे कुछ नहीं बताया उसने कहा की ₹5000 अपने दे दिए तो उसने कहा इतना किराया मैं नहीं भर सकता तो सौरभ कुमार ने कहा कि मुझे अपने पैसे वापस चाहिए तो उसको धमकी देते हुए कहा कि पैसे नहीं मिलेंगे सौरभ कुमार ने बहुत प्यार से हाथ पैर जोड़कर पैसे मांगे पर उसे पैसे नहीं दिए गए पैसों के बदले सौरभ कुमार को अलग-अलग नंबर दे दी गए और कहा गया कि आप इन नंबर पर बात कर लो पैसे मिल जाएंगे लेकिन सौरभ कुमार का नंबर पर कॉल किया तो किसी ने कॉल नहीं उठाया ना कोई जवाब दिया सौरभ कुमार ने व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया तो उसे बोला गया कि मुझे मैसेज मत करना और किस बात के पैसे मांग रहे हो मैंने कोई पैसे नहीं लिए लेकिन पीड़ित बार-बार अपने हक के पैसों के लिए विनती करता रहा लेकिन उसके दोस्त लैवेंडर सिंह ने उसकी एक न सुनी सौरभ कुमार ने मजबूरी में आकर नौकरी छोड़नी पड़ी पर वहां से आ गया और सौरभ कुमार ने बताया कि उसकी फैमिली प्रॉब्लम चल रही थी इसी कारण नौकरी छोड़कर आना पड़ा नौ को छोड़ने के बाद उसने फोन किए मैसेज डालें पर मैसेज देखने के बाद कोई रिप्लाई नहीं करता सौरभ कुमार की एक दो बार बात हुई तो कहा कि मुझे परेशान मत करो मैं पैसे होंगे तब दूंगा नहीं तो नहीं दूंगा सौरभ कुमार अभी भी उसे फोन कर रहे थे लेकिन उसे बंदे ने उसका फोन नहीं उठाया पीड़ित ने प्रशासन में बात कही रिपोर्ट भी दर्ज कराई प्रशासन द्वारा कार्य की गई लेकिन उसके घर पर ताला मिला उसका फोन बंद आ रहा घर से फरार हो गया यह जानकारी पीड़ित सौरभ कुमार ने दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने