एसके रॉय कॉलेज के एनएसएस यूनिट ने फिट इंडिया अभियान के तहत विभिन्न शारीरिक प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। इस अवसर पर पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक राघब चंद्र नाथ ने कहा कि यह प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ बनाने के लिए आयोजित की गई हैं। राघब चन्द्र नाथ ने ओर बताया कि लंबी कूद प्रतियोगिता में लड़कों में जहीर अहमद बरभुइया प्रथम, सबीर अहमद लस्कर द्वितीय और मोहन कुर्मी तृतीय स्थान पर रहे, जबकि लड़कियों में पियंका कैरी, ओलिका नाथ और तनिया चंदा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों में गौरी दास प्रथम, ओलिका नाथ द्वितीय और प्रिया रॉय तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि लड़कों में मोहिम उद्दीन लस्कर प्रथम, सुरज गोआला द्वितीय और जहीर अहमद बरभुइया तृतीय स्थान पर रहे। कदम ताल प्रतियोगिता में तनिया चंदा प्रथम, प्रेमिता सिंह द्वितीय और ओलिका नाथ तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा, फुटबॉल मैच में हाफिजुर रहमान की टीम ने जहीर अहमद बरभुइया की टीम को हराया तथा इस फुटबॉल मैच में रेफरी थे लाल सुन ह्रांगखाल एवं जन्नत बहार बरभुइया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. बिमान भट्टाचार्य ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ बनाने के लिए आयोजित की गई हैं।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश