काव्य धारा प्रवाह मंच पर इस बार रखा गया भाई दूज स्पेशल कवि सम्मेलन ।

भोपाल - काव्य धारा प्रवाह के अध्यक्ष\ संचालक श्री दौलत सिंह ठाकुर जी भारत पत्र के रिपोर्टर अनुरुद्ध कौरव से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर स्पेशल कवि सम्मेलन रखा गया था।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर लोकेश नीरज द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया, जो कि एक आदर्श शुरुआत थी।इसके बाद, वरिष्ठ कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन जीत लिया:श्री दिनेश याज्ञिक जी ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविता "उठो भारत मां के लाल" से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।श्री शिवराज सिंह मेहरा जी ने श्रंगार रस की कविता से समा बांध दिया।श्री राजेंद्र जैन रमण जी ने बचपन की यादें ताजा कर दीं और जीवन के उतार-चढ़ाव पर मनमोहक रचना प्रस्तुत की।डॉक्टर लोकेश नीरज जी ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता "सामने अब कोई दुश्मन मेरे आये तो सही" सुनाकर श्रोताओं का मन जीत लिया और खूब तालियां बटोरीं।कार्यक्रम का संचालन दौलत सिंह ठाकुर द्वारा बहुत ही कुशलता से किया गया।काव्य धारा प्रवाह की संस्थापिका/संरक्षिका श्रीमती पायल पटेल जी ने अतिथि कवियों और श्रोताओं का सम्मान किया, जो कि कार्यक्रम की सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। काव्यधारा प्रवाह मंच और श्रीमती पायल पटेल जी को इस सफल कार्यक्रम के लिए हृदय से बधाई और आभार!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने