भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश संयोजक की ऑडियो हुई वायरल

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश संयोजक की ऑडियो हुई वायरल 

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राजस्थान प्रदेश संयोजक दिव्येंदु शर्मा की ऑडियो वायरल हुई जिसमें दिव्यदु शर्मा मांगता है पदों के नाम पर पैसे जब ऑडियो की पुष्टि की गई तो पता चला कि यह पदों के नाम पर गरीब किसान मजदूर से अपनी बड़ी जान पहचान बताकर पद बाटे जाते हे जिसमें टोल फ्री जैसी बातों का भी झांसा दिया जाता है सत्यार्थ न्यूज ने जब ग्राउंड सर्वे किया तो लोगो का कहना है कि यह और इसके कुछ साथी पार्टी संगठनों के नाम पर लूटने के साथ साथ सट्टे के ऑनलाइन काम भी करते हे साथ ही लोगो ने कहा कि इनकी अगर खातों की जांच की जाए तो बहुत से और सबूत सामने आ सकते हे इनके कई बैंकों में खाते हे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने