अलवर नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल सोमवार को हुआ समाप्त
अलवर नगर निगम में डॉक्टर आर्तिका शुक्ला होगी नगर निगम की होगी प्रशंसक
आज से महापौर और पार्षदों की मोहर भी नहीं चलेगी
अलवर नगर निगम का कार्यकाल 26 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था नियम अनुसार बोर्ड की पहली मीटिंग से ही उसका कार्यकाल माना जाता है निगम के 65 वार्डों में भाजपा के 27 कांग्रेस के 19 व निर्दलीय 19 पार्षद चुने गए थे,सोमवार रात को डीएलबी निदेशक कुमार पाल गौतम ने प्रदेश की 49 निकायों में प्रशंसकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए
नहीं दिवाली में थानागाजी में भी नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया भिवाड़ी नगर परिषद में एसडीएम अश्वनी के पवार व थानागाजी की कार्यवाहक एसडीएम नवज्योति कांवरिया को प्रशासक लगाया गया है, इससे अब अध्यक्ष की शक्तियों का उपयोग करेंगे इसमें अध्यक्ष संबंधित प्रशासनिक व वित्तीय काम नहीं रुकेंगे