कार्तिक पूर्णिमा पर मां भवानी शिव हनुमान मंदिर किया सामूहिक दीपदान

भोपाल: अशोका गार्डन के सुभाष कालोनी स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर सामूहिक दीपदान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने पंडित अनिल दुबे शास्त्री के मार्गदर्शन में विधि विधान से दीपदान किया।

मंदिर में भगवान भोलेनाथ की आरती कर प्रार्थना की गई और महिला श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति, सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य पाने की इच्छा से आराधना की। दादाजी परिवार की ओर से कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे, जिनमें डॉ आरती नामदेव, सविता गुलाटी, प्रियंका शर्मा, हेमलता शर्मा, लीला नामदेव, नीलम चौबे, कविता पाटीदार और संध्या शर्मा शामिल थीं।

कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का विशेष महत्व है, जो कई फायदे प्रदान करता है, जैसे कि अकाल मृत्यु से बचने, पितृदोष से मुक्ति पाने और लक्ष्मी माता और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने।

मंदिर के पुजारी पंडित अनिल दुबे शास्त्री ने कहा, "कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।"

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर को दीपों से सजाया और भगवान को फल और फूलों का भोग लगाया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने