*अलवर कि इशिका जैस्वाल ने सयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मै अपना स्थान बनाया*


रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव 

जिला अलवर 

भारत पत्र 
*अलवर कि इशिका जैस्वाल ने सयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मै अपना स्थान बनाया*
लखनऊ मै आयोजित सयद मोदी इंडिया सुपर 300 इंटरनेशनल टूर्नामेंट मै, अलवर मूल की इशिका जैस्वाल वीमेन सिंगल्स के क्वाटर फाइनल मै पहुंच गई है। इशिका नै पहले राउंड मै इंडिया की तन्वी शर्मा जो की अपकमिंग प्लेयर है को 25-23 , 21-8 से हराया, दूसरे राउंड मै म्यांमार की वर्ल्ड की 58 रैंकिंग तहत हतर को संगर्ष पूर्ण मुकाबले मै 11 - 21, 21 - 19, 21 - 10 से हराय। इशिका राजस्थान की पहली वीमेन सिंगल प्लेयर जो इंटरनैशनल सुपर 300 के क्वाटर फाइनल मै पहुंची है। इशिका नै बैडमिंटन का प्रशिक्षण अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया और अलवर मै लिया है। अलवर मै उनके कोच रहे कपिल सैनी नै उनकी जीत एंड कामयाबी पर ख़ुशी जाहिर की है ओर अलवर मे विभिन्न स्थानों पर खेल रहे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मिठाई वितरित कि अलवर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही इशिका जायसवाल को बधाई प्रेषित कि अलवर मे अनेको खिलाडी इशिका से प्रेरित हुये है और सेकड़ो कि संख्या मे बैडमिंटन प्रशिक्षण ले रहे हैं इस मौके पर अलवर संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता और सचिव भविंद्र अरोड़ा ने इस मौके पर खुशी जाहिर कि और इशिका के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित कि.......

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने