सुबह सवेरे की बड़ी खबरें....

सुबह सवेरे की बड़ी खबरें....

➡लखनऊ - नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आज दिलाएंगे शपथ, भाजपा के 7 नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ, विधान भवन के तिलक हॉल में 11 बजे होगा कार्यक्रम 

➡लखनऊ - विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आयोजन आज, जानकारी विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम होगा, महिला कल्याण विभाग की योजनाओं को लेकर अभियान, यूपी राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजन किया जाएगा, आयोग के सभागार कक्ष में आज 11.15 बजे कार्यक्रम

➡लखनऊ - संभल हिंसा मामले से जुड़ी बड़ी खबर, जांच के लिए यूपी सरकार ने बनाई न्यायिक आयोग, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज डी.के. अरोड़ा होंगे अध्यक्ष, हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया, हिंसा के कारणों और संबंधित पहलुओं की गहन जांच होगी, जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है

➡लखनऊ - सड़क निर्माण घोटाले में हुई बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया सख्त एक्शन, एक एसई, दो एक्सईएन समेत 16 अभियंता सस्पेंड , जहां जांच में दोषी मिले अभियंता, करेंगे कार्रवाई- सीएम, कार्रवाई को लेकर लोक निर्माण विभाग में हलचल, हरदोई में चार नवनिर्मित सड़कों के नमूने लिए गए थे, लैब में नमूनों की जांच कराने पर सभी नमूने फेल हुए , अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र व सुमंत कुमार सस्पेंड, अधीक्षण अभियंता शरद कुमार मिश्रा को भी सस्पेंड किया गया, 8 अवर अभियंता मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह सस्पेंड, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता भी सस्पेंड हुए, मकरंद सिंह यादव व वीरेंद्र प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया, सभी निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, जिन नौ अन्य जिलों में सड़कों की जांच हुई उनके नमूने भेजे गए- सूत्र

➡लखनऊ - एआईएमपीएलबी ने सुप्रीम कोर्ट से किया आग्रह, 'मंदिर-मस्जिद' विवाद याचिकाएं रोकने का आग्रह किया, मस्जिदों व दरगाहों पर बढ़ते दावों पर चिंता जताई, CJI से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील , विवाद बढ़ने पर राष्ट्रीय अशांति की चेतावनी दी, तर्क देने को पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का हवाला दिया

➡लखनऊ - विधायक रघुराज प्रताप सिंह आज दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर सड़क पर उतरेंगे , बांग्लादेश दूतावास पर होगा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का प्रदर्शन , यूपी से हजारों कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली कूच , प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजावत ने दी धरना प्रदर्शन की जानकारी

➡लखनऊ - भाजपा गठबंधन के सातों विधायक आज शपथ लेंगे, विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले है सभी सातों विधायक , 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शपथ दिलाएंगे, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होगा अभिनंदन समारोह, नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा, मुख्यमंत्री योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी शामिल होंगे, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद व ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह आयोजन में शामिल होंगे , गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद बनेंगे विधायक, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह आज शपथ लेंगे, मझवां से सुचिश्मिता मौर्य, फूलपुर से दीपक पटेल बनेंगे विधायक, मीरापुर से मिथलेश पाल आज लेंगे विधायक पद की शपथ

➡संभल - आज जिला बार एसोसिएशन में कामबंदी, एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से लिया है निर्णय , सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे, कोर्ट परिसर में सिर्फ पंजीकृत वकील ही आयेंगे , मुंशी, वादकारी का आज आना प्रतिबंधित रहेगा , आज इसी कोर्ट में जामा मस्जिद मामले के तारीख, कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट कामबंदी में दाखिल होगी

➡संभल - आज जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा, उपद्रवियों द्वारा तोड़े गए CCTV कैमरे फिर से लगाए जा रहे, मस्जिद, उसके आस-पास का इलाका किया जा रहा CCTV से  लैस, आज सर्वे की रिपोर्ट भी न्यायालय में होगी दाखिल,  जुमे की नमाज अपनी-अपनी क्षेत्र की मस्जिदों में पढ़ने की अपील, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज, खेत में खींचकर आरोपी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को अरेस्ट किया, मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र का है मामला

➡मुजफ्फरनगर - मीरापुर सीट पर जीती मिथलेश पाल आज लेंगे शपथ, लखनऊ में नवनिर्वाचित विधायक का शपथ ग्रहण, कैबिनेट मंत्री अनिल भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, पूर्व में भी उपचुनाव जीतकर विधायक बनी थी मिथलेश

➡आगरा - हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची, दादा की थी आखिरी इच्छा नाती की बहु हेलीकॉप्टर से आए, अकोला निवासी विवेक की हुई थी गुड़गांव की नेहा से शादी , हेलीकॉप्टर से नवदंपति को देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़, अकोला गांव के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में बना था हेलीपैड

➡अलीगढ़ - पूर्व उपाध्यक्ष व रिसर्चर स्कॉलर नदीम अंसारी संग हादसा, हॉर्स राइडिंग करते समय हुआ बड़ा हादसा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के हैं पूर्व उपाध्यक्ष , राइडिंग रखते समय संतुलन बिगड़ने पर घोड़े से नीचे गिरे, पत्थर से सर टकराने पर लगी गहरी चोट, AMU के JNMC में इलाज के लिए भर्ती कराया गया , दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में किया गया रेफेर, हालत स्थिर

➡दिल्ली - संभल जामा मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, संभल जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर, जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, सुप्रीमकोर्ट में सीजेआई की बेंच में आज होगी सुनवाई, संभल जामा मस्जिद मामला सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है, सीजेआई संजीव खन्ना की बेंच आज सुनवाई करेगी, मस्जिद कमेटी ने पूजा स्थल एक्ट का हवाला दिया, सिविल जज संभल के आदेश के खिलाफ SC में सुनवाई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने