स्क्रिप्ट बदायूँ
एम.आरिफ़ खान
मोबाइल - 9997654490
*स्लग*- उझानी के रिलायन्स पेट्रोल पम्प पर हुआ बड़ा हादसा !
ट्रेक्टर ट्राली ने रोड किनारे खड़े माँ बेटे व दो मासूम बच्चों को रौंदा ! एक मासूम बच्ची की मौत , तीन घायल ! मचा कोहराम !
*एंकर*- यूपी के बदायूँ से सटे कस्वा उझानी में ज़्यारत से लौट कर घर आ रहे मां बेटे व दो बच्चों को मिट्टी से लदे ट्रेक्टर ट्राली ने रौंदते हुए सभी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया ! तथा एक मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया !
*वियो*- ह्रदय विदारक घटना रिलायंस पेट्रोल पम्प की है जहां खड़े चार लोगों को मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदते हुये मौहल्ला पठान टोला की रहने वाली 22 वर्षीय बरखा पत्नी मौहम्मद सोहेब व उसके 2 वर्षीय बेटे सूफियान व मौहल्ला बहादुरगंज में रहने वाली 4 वर्षीय अहानिया पुत्री शान मौहम्मद व 9 वर्षीय कायनात पुत्री शानू को बुरी तरह कुचल दिया ! हादसे में क़ायनात की मौके पर ही मौत हो गई ! हादसे के शिकार मां बेटे व दोनों बच्चे सय्यद हज़रत भूड़ वाली दरगाह से सलाम कर पेट्रोल पंप पर खड़े थे तभी मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया । वहीं बरखा व उनका मासूम बेटा सूफियान व 4 साल की अहानिया घायल हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क़ायनात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बरखा व सूफियान की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया । कायनात की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।