सेमरी कछियान मैं बड़ी माता मंदिर पर अखंड राम धुन का हुआ समापन*


*सेमरी कछियान मैं बड़ी माता मंदिर पर अखंड राम धुन का हुआ समापन*

 टहरौली (झांसी) के अंतर्गत सेमरी कछियान मैं युवा कमेटी द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नवदुर्गा महोत्सव मैं ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे अखंड रामधुनी कीर्तन!अनुष्ठान का आयोजन किया गया जो मंगलवार को विधिवत
संपन्न हो गया। 24 घंटे तक चलने वाले इस अखंड रामधुन में
क्षेत्र के पंडित आनंद रावत जी व यजमान चंद्रभान लल्ला, हरिशचंद्र कुशवाहा की देख-रेख में अनुष्ठान को विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में गांव के श्रद्धालुओं का आयोजन स्थल पर तांता लगा रहा।
ग्रामीण मलखान नन्ना,रामप्रसाद कुशवाहा,धर्मदास कुशवाहा,कैलाश कुशवाहा, रामकिशोर कुशवाहा,मुकेश कुशवाहा,जितेंद्र कुशवाहा,अनिल कुशवाहा,विनोद,कुशवाहा, बालमुकुंद कुशवाहा,रामपाल पाल,आशीष कुशवाहा,रवि कुशवाहा,गौरीशंकर,कुशवाहा
 इत्यादि ने बताया कि गांव के सुख समृद्धि की कामना के लिये सामूहिक सहयोग से इस अनुष्ठान का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस
24 घंटे श्री-श्री 108 अखंड रामधुनी कीर्तन अनुष्ठान 
रामधुन के मौके राम नाम के जयकारे से पूरा वातावरण
भक्तिमय हो गया।अंत मैं प्रसाद वितरण किया गया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने