झाँसी मंडल से “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में रेलवे स्टेशनों के उच्चीकरण हेतु 16 स्टेशन चयनित हुए. इनमें बाँदा, मुरैना, चित्रकूटधाम कर्वी, महोबा, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, ओरछा तथा शेयोपुरकलां शामिल हैं. नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण के लिए उनकी डिजाइन और ड्राइंग मैप जारी कर दिया गया है. देखें कितना खूबसूरत होगा आपका नया रेलवे स्टेशन।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश खास खबर