भारत पत्र राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
बालोतरा जिला अंतर्गत सिणधरी पुलिस एवं राजस्व विभाग की अवैध बजरी खनन परिवहन माफिया के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही, सरहद गोलिया जीवराज में लूणी नदी से अवैध बजरी खनन की सूचना पर अवैध बजरी भरकर परिवहन करते 01 डंपर को जब्त कर डंपर चालक बजरी माफिया को किया गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी माफियाओं पर प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं सिवाना वृताधिकारी श्रीमती नीरज शर्मा के निकटतम सुपरविजन में सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त कर खनन माफिया वाहन चालक रामनिवास को गिरफ्तार किया गया, सिणधरी पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि सरहद गोलिया जीवराज में लूणी नदी से अवैध बजरी खनन की सूचना पर तहसीलदार सिणधरी एवं सिणधरी पुलिस टीम सरहद गोलिया जीवराज पहुंची तो वहां अवैध बजरी भरकर परिवहन करते 01 डंपर बाहर आता दिखाई दिया, उक्त डंपर चालक द्वारा राजस्व विभाग की सरकारी जीप देखकर डंपर में भरी बजरी रोड़ के किनारे खाली कर भागने का प्रयास कर रहे डंपर चालक बजरी माफिया को पुलिस टीम ने दस्तयाब कर डंपर को किया जब्त पुलिस द्वारा डंपर चालक रामनिवास पुत्र पदमाराम जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी रामजी की गोल फांटा को गिरफ्तार कर इस संबंध में सिणधरी पुलिस ने प्रकरण संख्या 171/2024 अन्तर्गत धारा 303(2), 61(2), (b) बीएनएस. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान किया जा रहा है।