"योजनांतर्गत पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ

*ब्रेकिंग खबर*

 *हिंदुस्तान अमर आशा न्यूज *
*रिपोर्टर विशारतगंज aommla बरेली
आज दिनांक 28.09.2024 को राजकीय अभिनव इंटर काले अतरछेडी में आई.वी.आर.आई.इज्जत नगर(बरेली)के सौजन्य से "स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) एवं "एक पेड़ मां के नाम "योजनांतर्गत पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.रणवीर सिंह, ने अध्यक्षता,एस.आर.एम.एस.मेडिकल कालेज भोजीपुरा (बरेली)के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आर.पी.सिंह,मु.अ.एंव संचालन एवं स्वागत गीत डा.अभिनव भारद्वाज, स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या , सुश्री यादव ने किया।वि.अ.के रुप में जय गोविन्द सिंह, प्रेमपाल सिंह सोलंकी,पी.पी.सिंह, जगदीश सिंह, राजकुमार सिंह,द्विगविजय सिंह,राजेश सिंह , सुभाष चंद्र सिंह, संतोष सिंह,वेदपाल सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये।महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण,और वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला।गांव के गणमान्यों और महिलाओं, छात्र छात्राओं की विशेष उपस्थिति रही।अंत में जामुन और तुलसी के पौधे रोपे और वर्मी खाद सहित सभी को पौधों का वितरण किया। विद्यालय और I.V.R.I.के स्टाफ ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने