संपूर्ण देवभूमि में सरकारी भूमि पर अवैध मजार और मस्जिद का अतिक्रमण हटे
---------------------------------
देवभूमि में मांस मदिरा प्रतिबंधित हो
----------------------------------
(उत्तराखंड राजधानी से भरत सिंह रावत)
----------------------------------
देहरादून, आधुनिक सनातन समाज की एक बुलंद आवाज युवा शक्ति प्रेरक उत्तराखंड रक्षा अभियान के मुख्य कार्यकर्ता स्वामी दर्शन भारती द्वारा समाज को सचेत किया गया है कि समूचे देवभूमि में स्थानीय अल्पसंख्यक के नाम पर सरकारी भूमि जमीन पर अतिक्रमण कब्जा करके बाहर से देवभूमि में बड़ी-बड़ी मात्रा में बसावट की जा रही है, जिससे देवभूमि उत्तराखंड की डेमोग्राफी असंतुलित अनियंत्रित हो चुकी है,
स्वामी दर्शन भारती जी ने देवस्थल के 500 मी के दायरे में मांस मदिरा की दुकान पर प्रतिबंध हो, उन्होंने कहा कि हर प्रकार का जिहाद सनातन समाज को झेलना पड़ रहा है ।
देवभूमि में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कब्जा करके गैर सनातन धार्मिक स्थल के आड़ में बांग्लादेशी रोहिंग्या बस चुके हैं ।
देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करके मुस्लिम अनुयायियों द्वारा डेमोग्राफी बहुत तेजी के साथ बदल रही है।