गुना । राष्ट्रीय सेवा भारती के मार्गदर्शन में सेवा भारती मध्य भारत द्वारा सुपोषित भारत सप्ताह अभियान का आयोजन के दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए । स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित सेवा भारती गुना के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि नागरिकों के स्वस्थ शरीर में ही सशक्त राष्ट्र का वास होता है ।और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर का सुपोषित होना आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित सेवा भारती विभाग समन्वयक अनुज कान्त उदैनिया ने बताया कि सेवा भारती मध्य भारत द्वारा " सुपोषित भारत- समर्थ भारत " अभियान का प्रांत में विकेंद्रीकरण कर विभाग, जिला,मण्डल और बस्ती स्तर पर कार्य किया जा रहा है। आज जिला अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के साथ-साथ सी एम एच ओ डां.आर. के. ऋषीश्वर, सिविल सर्जन डां. आर. एस.भाटी नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता के साथ गुना अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों को पत्रक वितरण कर अभियान की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर आनंद धाम प्रबंधक श्री मुन्ना यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट