*देवभूमि अपडेट्स*
------------------------------------- (देवभूमि से भरत सिंह रावत)
-------------------------------------
देहरादून *उत्तराखंड राज्य आंदोलन संघर्षरत सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक* स्काई गार्डन, रिगरोड मे वन विभाग से सेवानिवृत्त वयोवृद्ध श्री चन्द्रप्रकाश खुगशाल जी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी, बैठक में सर्व सहमति से विभिन्न निर्णय लिए गए एवं सरकार से मांग के गई - राज्य आंदोलन 1994 मे उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में राज्य के सभी कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया था, अतः सभी तत्कालीन समय के कर्मचारियों को भी राज्य आदोलनकारी घोषित किया जाए, पर्वतीय क्षेत्र के मूल निवासियों को मूल निवास प्रमाण पत्र ही दिए जाएं, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र का समुचित विकास तभी होगा जब भू कानून एवं मूल निवास 1950 लागू होगा ।देवभूमि में दिन प्रतिदिन हो रहा अवैध अतिक्रमण रोका जाए , मूल निवास और भूकानून के लिए सघर्षरत संगठन के लिए पूरा समर्थन देने पर सहमति बनी। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करके एक सशक्त गैर राजनीतिक संगठन बनाने का निर्णय हुआ, सभी विभागो के मडलीय कार्यालय पौड़ी में दुरुस्त किया जाए इसके लिए शासन से मांग की गई है
बैठक मे नए संयुक्त संगठन का नाम "राज्य आंदोलनकारी सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी संगठन" बनाये जाने पर सहमति व्यक्त की गई, तथा इसके लिए ,11 सदस्यीय संयोजक मडल का गठन भी हुआ
बैठक का संचालन नवीन नैथानी द्वारा किया गया ।
(2) *पौड़ी, गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल में भी सेवानिवृत कर्मचारी समिति द्वारा शासन को अवैध अतिक्रमण को हटाने मूल निवास लागू करने एवं सभी मंडलीय स्तरीय कार्यालय पौड़ी से ही संचालित की मांग की गई है*
(3) *ऋषिकेश शराब माफिया* द्वारा घातक हमला किए जाने पर पत्रकार योगेश डिमरी का स्वास्थ्य में कुछ सुधार सभी पत्रकारों ने शराब माफिया एवं नशे के सौदागर की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की मांग की
(4) श्रीनगर गढ़वाल में एक बाहरी विधर्मी एक नाबालिक बालिका के साथ बहुत दिनों से छेड़खानी करता था जब बालिका ने स्कूल जाने से मना कर दिया तो घर वालों ने कारण पूछा फिर पता लगने पर आज स्थानीय निवासियों ने आरोपी को परेशान करते हुए रंगेहाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले किया ।
(5) चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आज नंदानगर बालिका छेड़खानी प्रकरण के संबंध में आरोपी एवं आरोपी को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी सख्त सजा मिलने एवं महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में चिंता व्यक्त की गई कि कबाड़ लेने के नाम पर सामान बेचने के नाम पर अजनबी बाहरी व्यक्तियों एवं अन्य असामाजिक तत्वों की घुसपैठ क्षेत्र में बढ़ती जा रही है, जिससे विभिन्न अपराध बढ़ते जा रहे इसलिए उचित सत्यापन के बाद ही संबंधित व्यक्ति को आई कार्ड / अनुमति पत्र दिए जाएं।
--------------०-------------