देवभूमि गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली

*कल 1 सितंबर को गैरसैण रामलीला मैदान में मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन*    
*मूल निवास भू-कानून गैरसैण स्थाई राजधानी संबंधी निर्णायक आंदोलन*   
*समन्वय संघर्ष समिति उत्तराखंड द्वारा अपील*       
---------------------------------------- देवभूमि उत्तराखंड से- भरत सिंह रावत  
-------------------------------------   *मूल निवास भू कानून संबंधी एवं गैरसैण स्थाई राजधानी हेतु लंबे समय से मांग चल रही उत्तराखंड देवभूमि मूल पहाड़ी समाज शुभचिंतकों द्वारा जिसके तहत देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी, कोटद्वार, श्रीनगर गढ़वाल और अब गैरसैण में इस महारैली का आयोजन किया गया है बाहरी घुसपैठ अतिक्रमण को रोकने एवं उचित रोजगार हेतु जल जंगल जमीन पर स्थानीय जनों का हक अधिकार प्राप्त करने के लिए यह महारैली सार्थक साबित होगी एवं सभी शुभचिंतकों से रैली में प्रतिभा करने हेतु संघर्ष समिति के सदस्य मदन भंडारी ने विशेष अपील की है*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने