देवभूमि नंदानगर विशेष अपडेट्स

*देवभूमि में महिला छेड़छाड़ प्रकरण*     -----------------------------------      
देवभूमि नंदानगर में कल 4 सितंबर को होगी निर्णायक वार्ता 
--------------------------------------  
*(देवभूमि से- भरत सिंह रावत)*  
--------------------------------------- 
 नंदानगर के सभी व्यापारियो को नंदानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष नंदन सिंह रावत की ओर से सूचित एवं आह्वान किया गया है कि नंदानगर छेड़छाड़ प्रकरण में शासन प्रशासन के द्वारा एसडीएम चमोली और सरकार के द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक भूपाल राम टम्टा जी वार्ता के लिए  कल बैंड  तिराहा नन्दानगर पहुँच रहें हैं, सभी स्थानीय जनमानस समस्त एवं व्यापारी बैंड तिराहे पर अपने प्रतिष्ठानों को पूर्व की भांति बंद कर पहुंचेंगे उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यापारियो एवं उनके परिवार की सुरक्षा संगठन का प्रथम दायित्व है संगठन वचनबद्ध है सभी का इस असामाजिक घटना एवं दुःख की घड़ी में साथ मिले ऐसी  अपेक्षा की गई है ।      
----------------------------------------------------------  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने