खेड़ली, अलवर
भारतीय रिजर्व बैंक के 90 बर्ष पुरे होने पर देशभर में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित होगी,
विजेता प्रतिभागियों को अलग-अलग लेवल के मिलेंगे पुरूस्कार,
महाविद्यालयों के छात्र छात्रा ले सकेंगे भाग,
बैंक की फिल्ड आफिसर प्रिया चौधरी ने दी बैंक प्रतियोगिता तथा बैंक सम्बंधित योजनाओं की जानकारी,
एंकर,
भारतीय रिजर्व बैंक के 90 बर्ष पुरे होने पर देशभर में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी
इस संबंध में कठूमर ब्लाक की फील्ड आफिसर प्रिया चौधरी ने बताया आज वैष्णवी कॉलेज कठुमर में भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के लिए सेमिनार आयोजित किया गया जिसमे कॉलेज के प्राचार्य खेम सिंह डागुर, श्रीमती कमलेश , गुड़िया ,वीणा क्षी राम रजाना मुकेश चन्द्र अमिताम , और कालेज का स्टाफ मौजूद रहा कठूमर ब्लाक कि फील्ड आफिसर प्रिया चौधरी मौजूद रही
इस सेमिनार में शामिल लगभग 70 -80 स्टूडेंट्स को भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी
साथ प्रिया चौधरी ने पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई,अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, डिजिटल फ्रॉड, बचत आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी.
और कालेज के प्राचार्य तथा मेनेजमेंट ने बैक फील्ड आफिसर प्रिया चौधरी का छात्र छात्राओं को बैंकों संबंधी जानकारी देने पर आभार जताया
वाइट - खेम चन्द सिंह डागुर प्राचार्य